जिस घड़ी का क्रिकेट फैंस का इंतजार था वो आ चुकी है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कल यानी 22 नवंबर से पर्थ में टक्कर होने जा रही है। बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के इस पहले मैच में सभी की निगाहें भारतीय बल्लेबाजों पर टिकी होंगी। देखना दिलचस्प होगा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया किन 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतरती है। पहले टेस्ट मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा टीम का खेलना मुश्किल है क्योंकि वह फिलहाल अपने परिवार के साथ भारत में ही हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि रोहित की गैरमौजूदगी केएल राहुल को ओपनिंग में उतारा जा सकता है। केएल राहुल की हालिया फॉर्म कुछ खास नहीं रही है, लिहाजा भारतीय टीम को अच्छी शुरूआत देने का ज्यादा दारोमदार युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के कंधों पर होगा।
शानदार फॉर्म में जायसवाल
जायसवाल का ये पहला ऑस्ट्रेलिया दौरा है जिसमें टीम को उनसे काफी उम्मीदें होंगी। बाएं हाथ के युवा ओपनर के लिए साल 2014 अब तक शानदार रहा है। वह इस साल जो रूट के बाद दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 11 टेस्ट मैचों की 21 पारियों में 1119 रन बनाए हैं जिसमें 2 शतक और 7 अर्धशतक शामिल हैं। इस दौरान उनका बल्लेबाजी औसत 55.95 का रहा है।
जायसवाल जिस शानदार फॉर्म में हैं, उसको देखते हुए पर्थ टेस्ट की पहली पारी में ही एक बड़ा कीर्तिमान टूटने की संभावना है। दरअसल, पहले टेस्ट मैच में भारत की पहली पारी के दौरान 15 रन बनाते ही यशस्वी जायसवाल इतिहास रच देंगे। वह भारतीय टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बाएं हाथ के भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे। फिलहाल ये रिकॉर्ड पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज और टीम इंडिया के मौजूदा हेड कोच गौतम गंभीर के नाम है। गंभीर ने साल 2008 में टेस्ट क्रिकेट में 1134 रन बनाए थे।
यशस्वी के पास सचिन को पीछे छोड़ने का मौका
इस सीरीज में कुल 5 मैच खेले जाएंगे। इस दौरान जायसवाल के पास सचिन तेंदुलकर का सबसे बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का भी मौका होगा। अगर वह 444 रन बनाने में कामयाब हो जाते हैं तो एक कैलेंडर ईयर में भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। अभी ये रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है। सचिन ने 2010 में टेस्ट क्रिकेट में 1562 रन बनाए थे।
यह भी पढ़ें:
IND vs AUS Head To Head: टीम इंडिया सावधान! भारत के खिलाफ इतने टेस्ट मैच जीत चुका है ऑस्ट्रेलिया
हार्दिक पांड्या ने किया करिश्मा, ICC रैंकिंग में नंबर-1 का ताज हासिल करते ही रच दिया कीर्तिमान
Latest Cricket News