21 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
धमाके का वीडियो किरेन रिजिजू ने शेयर किया। वहीं, पंजाब प्रांत में घायलों का इलाज बहावलपुर हॉस्पिटल में चल रहा है।
पहलगाम हमले के जवाबी कार्रवाई में भारत ने बुधवार रात पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक की। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत बहावलपुर, मुरीदके, बाघ, कोटली और मुजफ्फराबाद में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया। अब तक 30 से ज्यादा की मौत और कइयों के घायल होने की खबर है।
संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने हमले का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें ट्रैफिक जाम में फंसे पाकिस्तानी लोगों के सामने धमाका होता दिखा। इसके बाद अफरा-तफरी मच गई। वहीं, पाकिस्तान ने लाहौर एयरपोर्ट पर सभी उड़ाने रद्द करते हुए इमरजेंसी घोषित कर दी है।
भारत की एयर स्ट्राइक फोटो-वीडियो में देखिए…

भारत की एयर स्ट्राइक के बाद संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने ये वीडियो शेयर किया। कैप्शन में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ लिखा।

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में हमले में घायलों को बहावलपुर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

पाकिस्तान के लाहौर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी घोषित करते हुए अगले 48 घंटों में सभी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं।

एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान के अलग-अलग इलाकों से तबाही की फोटोज सामने आ रही हैं। लोकेशन स्पष्ट नहीं है।

ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकी ठिकानों को तबाह किया। यहीं से भारत पर आतंकी हमलों की साजिश रची जा रही थी।

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत से वीडियो सामने आया, जिसमें एक शख्स दावा कर रहा है कि भारत के हमले में मस्जिद तैयब में तबाही हुई है।

धमाके के बाद हमले वाले इलाके से धुआं उठता दिख रहा है। लोकेशन स्पष्ट नहीं है।

भारत की एयर स्ट्राइक के बाद जम्मू-कश्मीर के LoC के कई इलाकों में पाकिस्तान की ओर से फायरिंग हो रही है।

LoC के इलाकों में लगातार हो रही फायरिंग के चलते लोग ने बंकरों में शरण ली है।

भारतीय सेना ने बुधवार रात 1:28 बजे पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक की जानकारी देते हुए वीडियो शेयर किया। लिखा- हमले के लिए तैयार, जीतने के लिए ट्रेंड

भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर का पोस्टर शेयर किया। लिखा- न्याय हुआ, जय हिंद।