Sunday, May 11, 2025
Sunday, May 11, 2025
Homeबिजनेसभारत के एयरस्ट्राइक के बाद पाकिस्तानी बाजार टूटा: शुरुआती कारोबार में...

भारत के एयरस्ट्राइक के बाद पाकिस्तानी बाजार टूटा: शुरुआती कारोबार में कराची-100 इंडेक्स 6% तक गिरा, अब थोड़ी रिकवरी


मुंबई49 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पहलगाम हमले के अगले दिन यानी 23 अप्रैल को पाकिस्तानी बाजार 3.7% गिरा था।

पाकिस्तान और पीओके में आतंकियों के 9 ठिकानों पर भारत की ओर से की गई एयर स्ट्राइक के बाद आज 7 मई को पाकिस्तानी बाजार में गिरावट है।

पाकिस्तान का स्टॉक मार्केट इंडेक्स कराची-100 शुरुआती कारोबार में करीब 6% गिरकर 107,300 के स्तर पर आ गया। हालांकि, अब ये थोड़ा रिकवर हुआ है।

दोपहल 1 बजे के करीब KSE-100 इंडेक्स 2700 अंक या 2.5% की गिरावट के साथ है। ये 111,000 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

भारतीय बाजार पर असर नहीं

इधर, भारतीय शेयर बाजार पर इस एयर स्ट्राइक का असर नहीं दिख रहा है। सेंसेक्स करीब 100 पॉइंट नीचे 80,550 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी करीब 50 पॉइंट की गिरावट है। ये 24,350 पर कारोबार कर रहा है।

ऑपरेशन सिंदूर- 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया

भारत ने बुधवार रात डेढ़ बजे पाकिस्तान के 7 शहरों के 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की। इसमें 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए हैं।

भारत की ये जवाबी कार्रवाई पहलगाम हमले के 15 दिन बाद की गई है और इसका नाम दिया है ‘ऑपरेशन सिंदूर’। ये नाम उन महिलाओं को समर्पित है, जिनके पतियों की पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकियों ने हत्या कर दी थी।

पाकिस्तान को चीन-तुर्किये का साथ मिला

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने 7 मई को पाकिस्तान पर भारत की एयर स्ट्राइक पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि भारत की सैन्य कार्रवाई दुर्भाग्यपूर्ण है। हम मौजूदा हालात को लेकर चिंतित हैं।

प्रवक्ता ने कहा कि चीन आतंकवाद के सभी रूपों का विरोध करता है। हम दोनों पक्षों से अपील करते हैं कि वे शांति और स्थिरता को प्राथमिकता दें। संयम बरतें और ऐसे कदम न उठाएं जो हालात को और जटिल बना दें।

वहीं, तुर्किये के विदेश मंत्री हकान फिदान ने भी पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री मुहम्मद इशाक डार को फोन कर एकजुटता जाहिर की।

इजराइल बोला- भारत को आत्मरक्षा का अधिकार

भारत में इजराइल के राजदूत रूवेन अजार ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत का समर्थन किया है। उन्होंने कहा- इजराइल, भारत के आत्मरक्षा के अधिकार का पूरी तरह समर्थन करता है। आतंकियों को यह जान लेना चाहिए कि मासूमों के खिलाफ उनके घिनौने अपराधों से उन्हें छिपने की कोई जगह नहीं मिलेगी।’​​​​​​

भारत में इजराइल के राजदूत ने कहा है कि आतंकियों को पता होना चाहिए उनके पास छिपने की जगह नहीं है।

भारत में इजराइल के राजदूत ने कहा है कि आतंकियों को पता होना चाहिए उनके पास छिपने की जगह नहीं है।

——————–

ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…

भारत की पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक, 30 PHOTOS: जाम में फंसे पाकिस्तानियों के सामने धमाका, सड़कों पर एंबुलेंस और ऑर्मी टैंक; मुजफ्फराबाद में तबाही

आखिरकार भारत ने पाकिस्तान के आतंकी संगठनों के खिलाफ जवाबी कार्रवाई कर ही दी। इंडियन एयरफोर्स ने मंगलवार आधी रात 1:05 बजे पाकिस्तान और पीओके, यानी पाक अधिकृत कश्मीर के भीतर एयर स्ट्राइक की।

इस हमले में 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया है। इसमें 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए हैं। इनमें लश्कर-ए-तैयबा के हाई वैल्यू टारगेट (HVT) हाफिज अब्दुल मलिक भी शामिल हैं। मलिक मुरिदके स्थित मरकज तैयबा एयर स्ट्राइक में मारा गया।

पूरी खबर पढ़ें…

ऑपरेशन सिंदूर का मतलब क्या: आतंकियों ने 26 पर्यटकों की जान ली, सेना ने अपने इंतकाम का नाम यही क्यों रखा; पढ़ें पूरी रिपोर्ट

पहलगाम की बायसरन घाटी में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की मौत हुई थी। आतंकी हमले के 15 दिन बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान के पंजाब और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की। ये वही ठिकाने हैं, जहां से भारत पर आतंकी हमलों की साजिश रची जा रही थी और उन्हें अंजाम दिया जा रहा था। इस मौके पर हम बता रहे हैं उस हमले की 5 कहानियां…

पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular