Friday, May 2, 2025
Friday, May 2, 2025
Homeस्पोर्ट्सभारत के लिए सिरदर्द बना ये प्लेयर? विदेशी धरती पर डुबोई टीम...

भारत के लिए सिरदर्द बना ये प्लेयर? विदेशी धरती पर डुबोई टीम की नाव; बुरी तरह से फ्लॉप – India TV Hindi


Image Source : GETTY
भारतीय टीम के बल्लेबाज शुभमन गिल

Shubman Gill Test Runs: भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 3-1 से गंवानी पड़ी। सीरीज हारने के साथ ही टीम इंडिया का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में पहुंचने का सपना भी टूट गया। टीम इंडिया के लिए युवा बल्लेबाज शुभमन गिल अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए। वह खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं और उनके बल्ले से रन निकलना बंद हो गए हैं। BGT 2024-25 में वह रन बनाने के लिए जूझते नजर आए। 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए फ्लॉप

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में उन्होंने तीन मैचों में 31, 28, 1, 20 और 13 रनों की पारियां खेली। वह एक भी मैच में 40 से ज्यादा का स्कोर नहीं बना सके। BGT 2024-25 के पहले मुकाबले में वह चोटिल होने की वजह से नहीं खेले थे। इसके बाद दूसरे और तीसरे मैच में कुछ खास कर नहीं पाए। फिर कप्तान रोहित शर्मा ने बड़ा फैसला लेते हुए उन्होंने चौथे टेस्ट की प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखा दिया। पांचवें टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में उनकी वापसी हुई, लेकिन वह रन बनाने में बुरी तरह से फ्लॉप रहे। अब उन्हें इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए मौका मिलता है या नहीं ये देखने वाली बात होगी। 

विदेशी धरती पर साल 2022 में आया था आखिरी टेस्ट शतक

शुभमन गिल विदेशी धरती पर रन बनाना तो दूर क्रीज पर टिकने के लिए तरस रहे हैं। उन्होंने भारतीय टीम के लिए टेस्ट में विदेशी धरती पर आखिरी शतक दिसंबर 2022 में लगाया था। तब वह बांग्लादेश के खिलाफ खेले थे। उसके बाद विदेशी धरती पर शतक तो क्या उनके बल्ले से अर्धशतकीय पारी भी नहीं निकली है। हर बार वह टीम इंडिया की नाव बीच मंझधार में छोड़कर पवेलियन लौट गए। उन्होंने अपने टेस्ट करियर के 13 मुकाबले विदेश में खेले हैं, जिसमें उनके बल्ले से सिर्फ 649 रन निकले हैं। इस दौरान उनका औसत 29.50 का रहा है और वह एक ही शतक लगा पाए। 

शुभमन गिल ने भारत के लिए तीनों फॉर्मेट

शुभमन गिल ने भारतीय टीम के लिए साल 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में डेब्यू किया था। इसके बाद अब तक वह 32 टेस्ट खेल चुके हैं, जिसमें उनके बल्ले से 35.05 की औसत से सिर्फ 1893 रन निकले हैं। इस दौरान उन्होंने पांच शतक और 7 अर्धशतक लगाए हैं। गिल टीम इंडिया के लिए 47 वनडे और 21 टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेल चुके हैं। 

यह भी पढ़ें: 

जसप्रीत बुमराह को ICC ने इस अवॉर्ड के लिए किया नोमिनेट, जीतने के लिए 2 प्लेयर्स से कड़ी टक्कर

रवि शास्त्री ने ऐसी बात कहकर मचा दी सनसनी, क्या BCCI से हो गई ये बड़ी भूल

Latest Cricket News





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular