Tuesday, April 29, 2025
Tuesday, April 29, 2025
Homeस्पोर्ट्सभारत के लिए T20 टीम में वापसी करना चाहता है ये खिलाड़ी,...

भारत के लिए T20 टीम में वापसी करना चाहता है ये खिलाड़ी, परिवार के मैंबर ने ही बता दी पूरी बात


Image Source : GETTY
केएल राहुल और श्रेयस अय्यर

भारत की टी20 टीम इस वक्त काफी बदली हुई है। बहुत सारे ऐसे खिलाड़ी बाहर हो गए हैं, जो उस तरह का प्रदर्शन नहीं कर पा रहे थे, ​जैसी उनसे उम्मीद की जा रही थी। इस बीच आईपीएल उनके लिए वापसी का एक माध्यम बन सकता है। यहां जो भी खिलाड़ी अच्छा खेल दिखाते हैं, उनकी जगह भारतीय टीम में बन ही जाती है। हम बात कर रहे हैं केएल राहुल की, जो इस वक्त भारत की टी20 टीम से बाहर हैं, लेकिन अब पता चला है कि राहुल टीम में वापसी की पूरी कोशिश कर रहे हैं, इस बात का खुलासा राहुल के ससुर सुनील शेट्टी ने किया है। 

साल 2022 के बाद से अब तक नहीं खेल पाए हैं टी20 इंटरनेशनल मुकाबला

केएल राहुल ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का आगाज साल 2016 में किया था। इसके बाद उन्होंने साल 2022 के नवंबर में अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच खेला था। इसके बाद वे बाहर हो गए और अभी तक टी20 टीम में वापसी नहीं कर पाए हैं। हालांकि इस वक्त दिल्ली के लिए खेल रहे केएल राहुल शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। उन पर कप्तानी का भी बोझ नहीं है और वे खुलकर खेल पा रहे हैं। क्या आईपीएल में किए गए प्रदर्शन के आधार पर राहुल की वापसी भारतीय टीम में हो पाएगी, ये तो आने वाला वक्त बताएगा, लेकिन उनकी कोशिश जरूर जारी है। 

सुनील शेट्टी ने बताई राहुल की प्लानिंग

जियो हॉटस्टार से बात करते हुए केएल राहुल के ससुर सुनील शेट्टी ने कहा कि केएल राहुल टीम इंडिया के लिए और भी टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेलना चाहते हैं, इसके लिए वे काफी कड़ी मेहनत भी कर रहे हैं। जब सुनील शेट्टी से पूछा गया कि इस वक्त वे दिल्ली के लिए बेहतर खेल दिखा रहे हैं, इसके पीछे का क्या राज है। इस पर सुनील ने कहा कि दिल्ली कैपिटल्स के मैनेजमेंट का इसमें बड़ा हाथ है। केएल राहुल को इस बार ज्यादा अच्छे तरीके से आजादी मिली हुई है, ये सब कुछ उसी का नतीजा है। इससे पहले आपको याद होगा दिल्ली के मेंटर केविन पीटरसन ने भी कहा था कि केएल राहुल को भारत की टी20 टीम में होना चाहिए। देखना होगा कि क्या राहुल की किस्मत फिर से पलटा खाती है कि नहीं। 

राहुल का अब तक ऐसा रहा है टी20 में प्रदर्शन

केएल राहुल के अगर टी20 इंटरनेशनल में प्रदर्शन की बात की जाए तो उन्होंने अब तक भारत के लिए 72 मुकाबले खेलकर 2265 रन बनाए हैं। यहां उन्होंने दो शतक और 22 अर्धशतक भी लगाने का काम किया है। उन्होंने 37.75 के औसत और 139.12 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। इसके बाद भी उन पर टी20 में धीमी बल्लेबाजी के आरोप लगते रहते हैं। वहीं अगर आईपीएल और टी20 इंटरनेशनल को मिला दें तो राहुल ने 234 मैच अब तक खेलकर 7950 रन बनाए हैं। इसमें उन्होंने छह शतक और 68 अर्धशतक लगाए हैं। वे 42 के करीब के औसत और 136.29 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर रहे हैं।

Latest Cricket News





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular