Friday, April 18, 2025
Friday, April 18, 2025
Homeस्पोर्ट्सभारत ने न्यूजीलैंड से जीते इतने ज्यादा ODI मैच, ऐसा है दोनों...

भारत ने न्यूजीलैंड से जीते इतने ज्यादा ODI मैच, ऐसा है दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड – India TV Hindi


Image Source : GETTY
रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए

India vs New Zealand Head To Head In ODI Record: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का कारवां धीरे-धीरे अपने आखिरी पड़ाव की ओर चल निकला है। ग्रुप-ए से भारत और न्यूजीलैंड की टीमें सेमीफाइनल में जगह बना चुकी हैं, लेकिन दोनों टीमों का अभी ग्रुप स्टेज में एक मैच बाकी है, जो 2 मार्च को दुबई में खेला जाएगा। इस मैच के बाद ही तय होगा कि टीम इंडिया का सेमीफाइनल मैच किस टीम से होगा। भारतीय टीम की कप्तान रोहित शर्मा के हाथों में है। वहीं न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनर हैं। मैच से पहले आइए जानते हैं कि दोनों टीमों का वनडे क्रिकेट में कैसा रिकॉर्ड है। 

भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ जीते हैं 60 वनडे मैच

भारत और न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीमों के बीच अभी तक 118 मैच हो चुके हैं, जिसमें से 60 में भारतीय टीम ने बाजी मारी है। वहीं 50 मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम विजयी रही है। जबकि 7 मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला है। आंकड़ों के हिसाब से कह सकते हैं कि जब भी वनडे क्रिकेट में भारत और न्यूजीलैंड का आमना-सामना हुआ है, तो भारत का पलड़ा भारी रहा है। 

दोनों टीमों के बीच साल 2023 में हुआ था आखीरी वनडे मैच

भारत और न्यूजीलैंड के बीच आखिरी वनडे मैच साल 2023 में हुआ था। जब ये दोनों टीमें वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में भिड़ी थीं। तब टीम इंडिया ने 70 रनों से जीत हासिल की थी। उस मैच में भारत के लिए श्रेयस अय्यर और विराट कोहली ने शतक लगाए थे। वहीं गेंदबाजी में मोहम्मद शमी ने कमाल करते हुए 8 विकेट अपने नाम किए थे। शानदार प्रदर्शन के लिए शमी को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी मिला था। 

चैंपियंस ट्रॉफी में हुआ है सिर्फ एक मैच

चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में भारत और न्यूजीलैंड के बीच एक ही मैच हुआ था। 25 साल पहले दोनों टीमों के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2000 का फाइनल मुकाबला हुआ था, जिसमें कीवी टीम ने 4 विकेट से बाजी मारी थी। इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 264 रन बनाए थे। इसके बाद न्यूजीलैंड ने क्रिस केन्स के शतक की बदौलत आसानी से टारगेट चेज कर लिया। 

यह भी पढ़ें: 

दुबई में भारत से सेमीफाइनल खेलने के लिए पहुंचेंगी दो टीमें, इस वजह से लिया गया बड़ा फैसला

SA vs ENG: कप्तान बावुमा के बगैर मैदान पर खेलने पर उतरी अफ्रीकी टीम, आक्रामक बल्लेबाज की हुई वापसी

Latest Cricket News





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular