Saturday, May 10, 2025
Saturday, May 10, 2025
Homeझारखंडभारत-पाकिस्तान के बीच तनाव; झारखंड में अलर्ट: एयरपोर्ट में विजिटर्स की...

भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव; झारखंड में अलर्ट: एयरपोर्ट में विजिटर्स की इंट्री बंद, डॉक्टरों की छुटि्टयां कैंसल, जिलों के SP को मिले टास्क – Ranchi News


भारत- पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण हालात को देखते हुए झारखंड में अलर्ट जारी किया गया है। राज्य के सभी सार्वजनिक स्थलों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए हर स्तर पर तैयारियां की गई हैं। कहीं से कोई अनहोनी न हो जाए इसे देखते

.

रेलवे स्टेशन में भी सुरक्षाबलों की संख्या बढ़ाई गई है। प्रदेश के डॉक्टरों की छुट्टियां कैंसिल कर दी गई हैं। रिम्स में बेड भी सुरक्षित रखे गए हैं। इमरजेंसी की स्थिति से निपटने के लिए रिम्स में डॉक्टरों की विशेष टीम का गठन किया गया है।

रांची एयरपोर्ट पर विजिटर्स की इंट्री बंद कर दी गई है।

इतना ही नहीं, सुरक्षा को लेकर पुलिस हाई अलर्ट पर है। सभी थानेदारों को पूरी रात पेट्रोलिंग करने को कहा गया है। चौक-चौराहे पर संदिग्ध लोगों पर विशेष नजर रखा जा रहा है। सीनियर अधिकारी पूरी सुरक्षा व्यवस्था की मॉनिटरिंग खुद कर रहे हैं। वहीं लगातार पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश दे रहे हैं।

थानेदारों को पीसीआर और पेट्रोलिंग गाड़ी को भी लगातार भ्रमणशील रहने का निर्देश दिया गया है। राजधानी के सभी थानों को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि कहीं भी कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखे तो उसका गहनता से सत्यापन करें।

कहां कैसी है सुरक्षा व्यवस्था

रेल व हवाई सेवा: हर लगेज की गहन जांच के बाद ही इंट्री रांची के रेलवे स्टेशनों और एयरपोर्ट पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। होमगार्ड के जवान एयरपोर्ट परिसर में आने वाली सभी गाड़ियों की सघन चेकिंग कर रहे हैं। एयरपोर्ट पर सुरक्षा के लिए ​स्निफर डॉग की भी मदद ली जा रही है। एयरपोर्ट के अंदर जाने के लिए इंट्री पास और विजिटर्स पास नहीं बनाया जा रहा है।

सेकेंडरी लैडर चेक प्वाइंट की शुरुआत की गई है। इसके तहत प्रारंभिक सुरक्षा जांच के बाद विमान में चढ़ने से ठीक पहले कर्मचारी यात्रियों और उनके हाथ के सामान की तलाशी लेते हैं। एक अधिकारी ने बताया कि एयरपोर्ट आने-जाने वाले सभी यात्रियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

रेलवे स्टेशनों में भी आरपीएफ के जवान मुस्तैदी के साथ रांची और हटिया रेलवे स्टेशन पर संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखे हुए हैं। यात्रियों के हर बैग-बैगेज की चेकिंग की जा रही है। डॉग स्क्वॉड के जरिए स्टेशन पर चेकिंग की जा रही है। स्टेशन परिसर में आए गाड़ियों की भी चेकिंग की जा रही है। जीआरपी और आरपीएफ दोनों अलर्ट मोड पर हैं।

एयरपोर्ट से लेकर रेलवे स्टेशन और दूसरे सार्वजनिक स्थलों पर निगरानी रखी जा रही है।

एयरपोर्ट से लेकर रेलवे स्टेशन और दूसरे सार्वजनिक स्थलों पर निगरानी रखी जा रही है।

पुलिस सुरक्षा: हाई अलर्ट पर रांची पुलिस, पूरी रात पेट्रोलिंग

झारखंड में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। राजधानी रांची की सुरक्षा को लेकर पुलिस हाई अलर्ट पर है। सभी थानेदार खुद पूरी रात पेट्रोलिंग कर रहे हैं। चौक- चौराहों पर संदिग्ध लोगों पर नजर है। संवेदनशील जगहों पर पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है। वरीय अधिकारी पूरी सुरक्षा व्यवस्था की खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

लगातार पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश दे रहे हैं। थानेदार को पीसीआर और पेट्रोलिंग गाड़ी को भी लगातार भ्रमणशील रहने का निर्देश दिया गया है। राजधानी के सभी थानों को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि कहीं भी कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखे तो उसका गहनता से सत्यापन करें।

रिम्स के न्यू ट्रॉमा सेंटर, पेइंग वार्ड और कॉटेज में 50 बेड तत्काल रिजर्व रखे गए हैं।

रिम्स के न्यू ट्रॉमा सेंटर, पेइंग वार्ड और कॉटेज में 50 बेड तत्काल रिजर्व रखे गए हैं।

स्वास्थ्य सेवा: रिम्स भी तैयार, विशेष मेडिकल टीम बनी

रिम्स ने आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए न्यू ट्रॉमा सेंटर, पेइंग वार्ड और कॉटेज में 50 बेड तत्काल रिजर्व रखे गए हैं। सभी बेड पर ऑक्सीजन और मॉनिटर की सुविधा उपलब्ध होगी। जरूरत पड़ने पर बेड की संख्या और बढ़ाई जाएगी। रिम्स प्रशासन ने एक मल्टी डिसीप्लीनरी मेडिकल टीम का भी गठन किया है, जिसमें 27 चिकित्सकों को शामिल किया गया है।

निदेशक ने बैठक में चिकित्सकों के अतिरिक्त 50 स्टाफ नर्स, 50 पैरामेडिकल स्टाफ, 15 व्हीलचेयर और 16 ट्रॉली रिजर्व करने का निर्देश दिया है। सभी स्टोर्स में 24×7 दवाओं, सर्जिकल सामग्रियों और अन्य आवश्यक उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया गया है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular