Sunday, March 16, 2025
Sunday, March 16, 2025
Homeमध्य प्रदेशभारत-बांग्लादेश मैच, विरोध में बाजार बंद का आह्वान: हिंदू महासभा बोली-यह...

भारत-बांग्लादेश मैच, विरोध में बाजार बंद का आह्वान: हिंदू महासभा बोली-यह मैच भारतीयों का अपमान, एसपी बोले-ग्वालियर की छवि बिगड़ने नहीं देंगे – Gwalior News


शंकरपुर स्थित श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्टेडियम में बांग्लादेश की टीम प्रैक्टिस करते हुए।

ग्वालियर में छह अक्टूबर को होने जा रहे भारत-बांग्लादेश टी-20 मैच का हिंदू महासभा कड़ा विरोध कर रही है। हिंदू महासभा का कहना है कि बांग्लादेश में बने हालात में हिंदुओं पर अत्याचार हो रहे हैं। महिलाओं के साथ गलत काम हो रहे हैं। बांग्लादेश ने अपने राजदूत

.

इसके लिए लगातार हिंदू महासभा अन्य हिंदू संगठन को साथ लेकर बाजारों में व्यापारियों को पत्र भेज रही है। पत्र में लिखा है कि हिंदुओं के सम्मान के लिए 6 अक्टूबर को दोपहर 1 बजे तक बाजार बंद रखें। जबकि एसपी ग्वालियर का कहना है कि ग्वालियर की छवि को बिगड़ने नहीं देंगे। कुछ लोग विरोध में थे, लेकिन उनसे हमारी बात हो गई है।

हिंदू महासभा लगातार व्यापारियों से मिलकर बैठक कर रही है।

अगस्त में मैच की घोषणा के साथ विरोध शुरू

अगस्त 2024 में भारत-बांग्लादेश के बीच टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट मैच इंदौर की जगह ग्वालियर में कराने की घोषणा की गई थी। मैच की घोषणा के साथ ही हिंदू वादी संगठन हिंदू महासभा ने विरोध शुरू कर दिया था। हिंदू महासभा ने 14 अगस्त को खून से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व केन्द्र सरकार को पत्र लिखकर इस मैच को रद्द करने के लिए कहा था। जिसमें 28 अगस्त तक मैच को रद्द करने की चेतावनी दी थी। इसके बाद से हिंदू महासभा लगातार प्रदर्शन कर इस मैच का विरोध कर रही है। इस बीच में कई रैलियां व सभाएं की गई।

विरोध के चलते मोती मस्जिद में बांग्लादेशी क्रिकेटर नहीं पढ़ सके नमाज

शुक्रवार को नमाज-ए-जुमा यानि जुमा की नमाज अदा करन के लिए बांग्लादेश के क्रिकेटर फूलबाग की मोती मस्जिद जाना चाहते थे। दोपहर में 1.30 बजे का समय भी तय हाे गया था। फूलबाग पर पुलिस फोर्स भी तैनात कर दिया गया था, लेकिन तभी हिंदू महासभा ने विरोध करने का मन मनाया। इसको देखते हुए बांग्लादेशी टीम का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया। शहर काजी ने होटल में पहुंचकर बांग्लादेशी क्रिकेटर्स को नमाज-ए-जुमा कराई है।

बाजार बंद का आह्वान, व्यापारियों को सौंप रहे पत्र

अब बांग्लादेश से मैच का विरोध एक कदम आगे बढ़ गया है। हिंदू महासभा ने मैच से एक दिन पहले हिंदू संगठनों के महासम्मेलन का ऐलान किया था, लेकिन किसी कारण वश यह सम्मेलन टल गया है। पर हिंदू महासभा ने 6 अक्टूबर को लश्कर के सभी बाजार बंद का आह्वान किया है। हिंदू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. जयवीर भारद्वाज ने बताया कि हमने रविवार को दोपहर 1 बजे तक बाजार बंद का आह्वान किया है। इसके लिए सभी दुकानों पर हमारे कार्यकर्ता जाकर बंद का समर्थन कराने पत्र भेज रहे हैं। 80 प्रतिशत व्यापारियों का हमें समर्थन भी मिल रहा है।

भारतीय टीम के खिलाड़ी प्रैक्टिस करते हुए।

भारतीय टीम के खिलाड़ी प्रैक्टिस करते हुए।

हम विरोध कर रहे हैं और करते रहेंगे, पुलिस जेल क्यों न भेज दे

हिमस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. जयवीर भारद्वाज का कहना है कि हम एक हिंदू होने के नाते यह विरोध कर रहे हैं। यह विरोध हर भारतीय का विरोध है। बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के बाद हिंदुओं पर अत्याचार हो रहे हैं। महिलाओं के साथ बलात्कार हो रहे हैं। हिंदुओं के धार्मिक स्थल तोड़े जा रहे हैं। ग्वालियर की धरती पर बांग्लादेश से मैच नहीं होने देंगे। चाहें पुलिस हम पर मामला क्यों न दर्ज कर दे और हमें जेल भेज दे। भाजपा की केन्द्र सरकार ने हिंदुओं के साथ छल किया है। कथित हिंदू संगठन कहलाने वाले कई दल चुप्पी साधकर बैठे हैं। हमें न चुनाव लड़ना है न ही वोट चाहिए। इसलिए हम विरोध करते रहेंगे।

दो हजार से बढ़ाकर चार हजार जवानों की तैनाती

पहले मैच की सुरक्षा में दो हजार के लगभग जवान लगाए जा रहे थे, लेकिन लगातार विरोध और तनाव के चलते इंटेलीजेंस ने कड़ी सुरक्षा के लिए सलाह दी थी। जिसके बाद पुलिस जवान व अफसरों की संख्या अब चार हजार कर दी गई है। दो हजार जवान बाहर से मिले हैं और इतने ही जवान जिले से लगाए जा रहे हैं।

शंकरपुर स्थित बना न्यू क्रिकेट स्टेडियम

शंकरपुर स्थित बना न्यू क्रिकेट स्टेडियम

स्टेडियम की बाउंड्री वॉल को ऊंचा किया गया

एसपी ग्वालियर राकेश कुमार सगर ने बताया कि पहले स्टेडियम की बाउंड्री वॉल नीचे थी, लेकिन अब उनको बढ़वाकर ऊंचाई बढ़ा दी गई है, जिससे कोई आसामाजिक तत्व अंदर प्रवेश न कर सके। इसके अलावा जिस रूट से टीमें निकलेंगी विशेषकर बांग्लादेश वहां कड़ी चौकसी लगा दी है। ट्रिपल लेयर सिक्योरिटी रखी गई है।

कुल 13 पार्किंग बनाईं, शुल्क देकर दर्शक अपने वाहन पार्क कर सकेंगे

MPCA व GDCA द्वारा निजी एजेंसी के सहयोग से कुल 13 पार्किंग बनवाई गईं हैं। चार पहिया वाहन के लिए 100 रुपए एवं दोपहिया वाहन पार्क करने के लिये 50 रुपए शुल्क रखा गया है। साथ ही कहा कि सभी पार्किंग स्थल पर भी रोशनी, पेयजल, अस्थायी शौचालय व CCTV कैमरे की पुख्ता व्यवस्था करें। जिला प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों की देखरेख में पार्किंग व्यवस्था को अंतिम रूप दिया जा रहा है। कुल 13 पार्किंगों में 7 चार पहिया वाहनों के लिये और 6 पार्किंग दोपहिया वाहनों के लिए रहेंगीं। मोतीझील की ओर और गोल पहाड़िया की तरफ यह पार्किंग बनाई गई हैं।

चेकिंग करती पुलिस

चेकिंग करती पुलिस

बांग्लादेश की टीम इस रूट से पहुंचेंगी होटल रेडिसन व स्टेडियम

सिविल एयरपोर्ट से डीडी नगर चौराहा, पानी की टंकी तिराहा, यूनीपेंच फैक्ट्री तिराहा, गोला का मंदिर, महाराजा गेट, आकाशवाणी तिराहा, तानसेन तिराहा, होटल सनबीम तिराहा, हेल्थ सेंटर तिराहा होते हुए होटल रेडिसन पहुंचेंगे। जबकि होटल से शंकरपुर स्टेडियम प्रैक्टिस के लिए होटल रेडिसन से हेल्थ सेंटर तिराहा, तानसेन होटल तिराहा, आकाशवाणी तिराहा, गोला का मंदिर, सिमको चौराहा, यादव धर्मकांटा, मल्लगढ़ा चौराहा, जलालपुर, सागरताल चौराहा, पऊआ वाली माता व मोतीझील होते हुए शंकरपुर स्टेडियम पहुंचेगी।

भारतीय टीम इस रूट से पहुंचेगी होटल और स्टेडियम

सिविल एयरपोर्ट से डीडी नगर चौराहा, पानी की टंकी तिराहा, यूनीपेंच फैक्ट्री तिराहा, गोला का मंदिर, महाराजा गेट, सूर्य नमस्कार तिराहा, आकाशवाणी तिराहा, तानसेन तिराहा, एलआईसी तिराहा, मोती महल गेट, मोती तबेला, नदीगेट होते हुए ताज ऊषा किरण पैलेस पहुंचेगी। यहां से स्टेडियम के लिए नदीगेट, मोती महल गेट, एलआईसी तिराहा, तानसेन होटल तिराहा, आकाशवाणी तिराहा, गोला का मंदिर, सिमको चौराहा, यादव धर्मकांटा, मल्लगढ़ा चौराहा, जलालपुर, सागरताल चौराहा, पऊआ वाली माता व मोतीझील होते हुए शंकरपुर स्टेडियम पहुंचेगी।

यह ग्वालियर के लिए गौरव की बात, हम मिसाल पेश करें

ग्वालियर एसपी राकेश कुमार सगर का कहना है कि मैच के दिन कड़ी सुरक्षा लगाई जा रही है। प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए जा चुके हैं। अब कोई असामाजिक तत्व कोई हरकत करता है तो पुलिस उससे सख्ती से निपटेगी। कुछ लोग विरोध कर रहे थे उनसे हमारी बात हो गई है। समझा दिया गया है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular