श्री राम मंदिर में होगा संगीतमय सुंदरकांड पाठ एवं हनुमान चालीसा का पाठ
धनबाद, 8 अप्रैल 2025:भारत विकास परिषद, धनबाद मुख्य शाखा द्वारा हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर 12 अप्रैल को श्री राम मंदिर, जोड़ा फाटक रोड, धनबाद में एक भव्य धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन में संगीतमय सुंदरकांड पाठ और हनुमान चालीसा का पाठ मुख्य आकर्षण होंगे।इस संदर्भ में संस्था द्वारा गोल बिल्डिंग के समीप एक रेस्तरां में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी गई। परिषद अध्यक्ष किशन गोयल ने बताया कि इस विशेष आयोजन में धनबाद के प्रमुख अखाड़ों, प्रमुख सामाजिक संगठनों और चैंबर ऑफ कॉमर्स को आमंत्रित किया गया है। परिषद का उद्देश्य हनुमान जन्मोत्सव को इस बार अभूतपूर्व तरीके से मनाना है।
परिषद के ट्रस्टी संजय जैन ने कहा कि, “हनुमान जी के आशीर्वाद की आज हर सनातनी को आवश्यकता है। जैसे उन्होंने प्रभु श्रीराम की सेवा करते हुए कठिनाइयों का निवारण किया, वैसे ही आज भी सनातन धर्म को वैश्विक नेतृत्व दिलाने में उनकी कृपा अनिवार्य है।”
प्रेस कॉन्फ्रेंस में परिषद के सचिव सुदीप चक्रवर्ती, कोषाध्यक्ष पवित्र तुलस्यान, ट्रस्टी योगेंद्र तुलस्यान, वरिष्ठ सदस्य रमेश रिटोलिया, कार्यकारी अध्यक्ष पंकज सिंह और पूर्व अध्यक्ष सोमनाथ पूथी सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।कार्यक्रम को लेकर शहर में श्रद्धा और उत्साह का माहौल बन चुका है, और यह आयोजन निश्चित ही धनबादवासियों के लिए आध्यात्मिक ऊर्जा से भर देने वाला सिद्ध होगा।
