मिल के बॉयलर में हुआ था ब्लास्ट, पुलिस जांच में जुटी।
गुजरात में भावनगर जिले के सीहोर जीआईडीसी स्थित देवेंद्र रोलिंग मिल में आज सुबह अचानक विस्फोट हो गया। इस दुर्घटना में फैक्ट्री में काम कर रहे तीन मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। विस्फोट से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने जांच के लिए पूरा एरि
.
घायलों को भावनगर के सर टी. अस्पताल रेफर किया गया
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस, फायर ब्रिगेड की टीम और एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायल श्रमिकों को आगे के इलाज के लिए भावनगर के सर टी. अस्पताल रेफर कर दिया गया है। फैक्ट्री में हुए विस्फोट से भारी आर्थिक नुकसान हुआ है।
घायलों के नाम 1) राजूभाई वर्मा (निवासी-उत्तर प्रदेश) 2) संजयभाई चौहान (निवासी-गुजरात) 3) शिवमंगलम (निवासी-उत्तर प्रदेश)
सुरक्षा के प्रति गंभीर उपेक्षा

यह घटना सीहोर जीआईडीसी क्षेत्र में सुरक्षा मानकों के प्रति गंभीर उपेक्षा को उजागर करती है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार इस क्षेत्र में ऐसी दुर्घटनाएं अक्सर होती रहती हैं। औद्योगिक इकाइयों में श्रमिकों की सुरक्षा के लिए आवश्यक सुरक्षा उपकरणों और प्रोटोकॉल का अभाव है, जिसके कारण अधिकतर गरीब श्रमिक ही ऐसी दुर्घटनाओं के शिकार होते हैं।