Tuesday, March 18, 2025
Tuesday, March 18, 2025
Homeदेशभास्कर अपडेट्स: आंध्र प्रदेश के अनकापल्ली में मालगाड़ी गिर्डर से टकराई, ट्रैक...

भास्कर अपडेट्स: आंध्र प्रदेश के अनकापल्ली में मालगाड़ी गिर्डर से टकराई, ट्रैक क्षतिग्रस्त


  • Hindi News
  • National
  • Breaking News LIVE Updates; Jammu Kashmir Bus Accident | Delhi Mumbai News

57 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

आंध्र प्रदेश के अनकापल्ली में एक मालगाड़ी भारी लोडिंग की वजह से गिर्डर से टकरा गई, जिससे रेलवे ट्रैक को नुकसान पहुंचा है। ये मालगाड़ी विशाखापट्टनम जा रही थी।

इस हादसे के चलते अनकापल्ली और विशाखापट्टनम के बीच रेलवे ट्रेक जाम हो गया है। हालांकि, दूसरे ट्रैक से ट्रेनों का संचालन सामान्य रूप से जारी है, जिससे बड़े स्तर पर यातायात बाधित नहीं हुआ। रेलवे अधिकारी हालात पर नजर बनाए हुए हैं और ट्रैक की मरम्मत का कार्य तेजी से किया जा रहा है।

आज की अन्य बड़ी खबरें…

जम्मू कश्मीर के रेयासी बस हादसा, 30 यात्री घायल, कई की हालत गंभीर

जम्मू-कश्मीर के रेयासी जिले में रविवार को एक मिनी बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से 30 यात्री घायल हो गए, जिनमें से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने घायलों की पहचान कर ली है और सभी को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अधिकारियों के मुताबिक, यह हादसा तब हुआ जब मिनी बस मोगला राजौरी से तेरयाथ की ओर जा रही थी। बस जैसे ही रेयासी के तारा मोड़ अल्ल्या पहुंची, दुर्घटनाग्रस्त हो गई। प्रारंभिक जांच में हादसे की वजह चालक की लापरवाही बताई जा रही है। इस मामले में FIR नंबर 11/2025 के तहत BNSS की धारा 281, 125(A) के अंतर्गत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है

कर्नाटक में 2 अफ्रीकी महिला तस्कर गिरफ्तार, 75 करोड़ की 38 किलोग्राम MDMA ड्रग जब्त

कर्नाटक की मंगलुरु पुलिस ने रविवार को दो अफ्रीकी महिला ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया। इनके पास से 75 करोड़ से ज्यादा कीमत की 38 किलोग्राम MDMA ड्रग जब्त की गई है।

मंगलुरु के पुलिस कमिश्नर अनुपम अग्रवाल ने बताया कि ये कर्नाटक पुलिस की अभी तक की सबसे बड़ी जब्ती है। महिला तस्करों में से पहली का नाम बंबा फैंटा है। वह पश्चिम अफ्रीका से है और 2020 में भारत आई थी। दूसरी महिला का नाम अबीगैल एडोनिस है, जो नाइजीरिया से है और 2016 में भारत आई थी। बंबा फैंटा बिजनेस वीजा पर भारत आई थी और फूड कार्ट का व्यवसाय चला रही थी।

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी, 2-3 आतंकी सेना के घेरे में

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों की आतंकियों से मुठभेड़ चल रही है। दो से तीन आतंकी सुरक्षाबलों के घेरे में हैं। सुरक्षाबलों ने इलाके में तलाशी अभियान चलाया है।

जानकारी के मुताबिक, कुपवाड़ा जिले के ग्राम क्रुम्हूरा जचलदारा राजवार हंदवाड़ा में एसओजी हंदवाड़ा ने आतंकियों की सूचना पर तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी की और मौके से भाग निकले।

मुंबई एयरपोर्ट में 10.5kg अवैध सोना जब्त, 3 कर्मचारी सहित 5 गिरफ्तार

मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम ने रविवार को सोने की तस्करी कर रहे पांच लोगो को गिरफ्तार किया। इसमें से 3 एयरपोर्ट के कर्मचारी हैं। तस्करों के पास से करीब 9 करोड़ का 10.5 किलोग्राम सोना जब्त किया गया है।

त्रिपुरा में BSF ने ₹42 लाख के 187 मोबाइल फोन बरामद किए, भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पर हो रही थी तस्करी

बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने त्रिपुरा में 42 लाख रुपए कीमत के 187 मोबाइल फोन बरामद किए। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक BSF के जवानों ने रविवार को माटीनगर इलाके में भारत-बांग्लादेश सीमा के पास पांच-छह संदिग्ध मोबाइल तस्करी की फिराक में थे। BSF की कार्रवाई पर सभी भाग गए। जब्त किए गए मोबाइल फोन को सोनमुरा के कस्टम ऑफिस को सौंप दिया गया है।

केरल पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान, 284 लोग गिरफ्तार; 2500 से ज्यादा की जांच, 273 मामले दर्ज

केरल पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए विशेष अभियान में 284 लोगों को गिरफ्तार किया। इस दौरान 273 मामले दर्ज किए गए। आधिकारिक बयान के मुताबिक नशीली सामग्री की तस्करी के संदिग्ध 2841 लोगों की जांच की और उनमें से 284 को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से 26.433 ग्राम MDMA, 35.2 किलोग्राम गांजा और 193 गांजा बीड़ी जब्त की गई।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular