- Hindi News
- National
- Breaking News Live Updates; Bibhav Kumar | Mumbai Delhi Bhopal Jaipur News
7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने शनिवार (24 अगस्त) को केजरीवाल के PA बिभव कुमार की न्यायिक हिरासत 13 सितंबर तक बढ़ा दी है। अदालत ने उनकी ओर से दायर अर्जी पर पुलिस से जवाब भी मांगा है, जिसमें चार्जशीट के साथ दायर दस्तावेज देने की मांग की गई है।
बिभव पर AAP की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से 13 मई को सीएम आवास पर मारपीट का आरोप है। उन्हें 18 मई को CM हाउस से गिरफ्तार किया गया था। दिल्ली पुलिस ने 16 जुलाई को बिभव कुमार के खिलाफ 500 पेज की चार्जशीट दाखिल की थी।
आज की अन्य बड़ी खबरें…
हरियाणा BJP की मांग- चुनाव की तारीख बदलें, आयोग को लिखे लेटर में छुटटी-बिश्नोई समाज का हवाला दिया
हरियाणा की भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने विधानसभा चुनाव की तारीखों में फेरबदल करने की मांग की है। इसको लेकर भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने केंद्रीय चुनाव आयोग को लेटर भेजा है। जिसमें उन्होंने चुनाव की तारीखों में बदलाव के छुट्टी समेत 2 बड़े कारण बताए हैं।
बड़ौली ने कहा कि 28 तारीख को शनिवार और 29 तारीख को रविवार है। 1 अक्टूबर को वोटिंग होगी, जबकि 2 अक्टूबर को गांधी जयंती की छुट्टी है। वहीं 3 अक्टूबर को अग्रसेन जयंती का अवकाश है। ऐसे में 6 दिन का लंबा वीकेंड होने के कारण लोग छुट्टियों पर जा सकते हैं।
इससे वोटिंग प्रतिशत में गिरावट होगी। चुनाव आयोग की भी प्राथमिकता होती है कि 100 प्रतिशत मतदान हो। इसलिए चुनाव की तारीखों को आगे बढ़ाया जाए ताकि वोटिंग प्रतिशत बढ़ सके। पढ़ें पूरी खबर…
प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ SIT ने चार्जशीट दायर की, 150 गवाहों के बयान शामिल किए
कर्नाटक सेक्स स्कैंडल के आरोपी प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ SIT ने चार्जशीट दायर कर दी है। प्रज्वल से जुड़े 4 मामलों की जांच कर रही SIT ने 2000 से ज्यादा पेजों की चार्जशीट में 150 गवाहों के बयान शामिल किए हैं।
प्रज्वल पर कई महिलाओं से यौन उत्पीड़न का आरोप है। उसके खिलाफ रेप, छेड़छाड़, ब्लैकमेलिंग और धमकी देने के आरोपों में FIR दर्ज की गई हैं। प्रज्वल हासन के पूर्व JDS सांसद रहे हैं। वे JDS विधायक एचडी रेवन्ना के बेटे और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के पोते हैं।
मणिपुर में सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन चलाया; इम्फाल वेस्ट, वांगजिंग और बिष्णुपुर से कई हथियार, गोला-बारूद बरामद
मणिपुर में सुरक्षाबलों ने शुक्रवार (23 अगस्त) को कई जिलों में सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किए गए। इम्फाल वेस्ट जिले के सेकमाई पाराओ, सेकमाई लाइपत और समाई थंगा लीकाई से एक देसी पिस्टल, एक मैगजीन, दो हैंड ग्रेनेड और मैगजीन के साथ एक देसी राइफल बरामद किया गया।
वांगजिंग में भरी हुई मैगजीन के साथ एक इंसास राइफल, एक खाली मैगजीन के साथ 9mm पिस्टल, दो रिंग के साथ 5 HE-36 ग्रेनेड, 23 गोला बारूद, एक हेलमेट और डेटोनेटर, एक बीपी वेस्ट और 15 खाली राउंड बरामद किए गए।
वहीं, बिष्णुपुर जिले के वेनेम, कीनौ मनिंग, अयोकपा खुन एरिया से एक-एक एके असॉल्ट राइफल, .303 बोल्ट एक्शन राइफल, 12-बोर सिंगल बैरल गन, एक मैगजीन के साथ 9mm पिस्टल , एक मैगजीन के साथ .32 पिस्टल इंसास एलएमजी मैगजीन, 7.62 मिमी एलएमजी मैगजीन, ट्यूब लॉन्चर, डब्ल्यू.पी. स्मोक बम, डब्ल्यू टी सेट, 11 एचई-36 हैंड ग्रेनेड, 8 डेटोनेटर सहित और भी कई हथियार जब्त किया गया।
मेडिकल इमरजेंसी के कारण इंडिगो की बेंगलुरु-पटना फ्लाइट की नागपुर में इमरजेंसी लैंडिंग; यात्री अस्पताल में भर्ती
बेंगलुरु से पटना जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट को शुक्रवार (23 अगस्त) को नागपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। फ्लाइट में एक यात्री की तबीयत बिगड़ गई थी। इमरजेंसी लैंडिंग के बाद उसे इलाज के लिए KIMS-किंग्सवे अस्पताल ले जाया गया।
असम के नगांव गैंगरेप केस के मुख्य आरोपी की मौत, क्राइम सीन पर ले जाते वक्त तालाब में कूदा
असम के नगांव में नाबालिग लड़की से रेप के मुख्य आरोपी की मौत हो गई है। पुलिस के मुताबिक, वह आरोपी तफ्फजुल इस्लाम को शनिवार सुबह 3.30 बजे क्राइम सीन पर ले जा रही थी। इसी बीच वह हिरासत से भागते हुए नगांव के ही धींग में तालाब में कूद गया।
पुलिस ने उसकी तलाशी के लिए तालाब में गोताखाेर भेजे, करीब दो घंटे बाद उसका शव बरामद किया गया। तफ्फजुल पर 14 साल की लड़की से रेप का आरोप था।
पुलिस के मुताबिक गुरुवार शाम पीड़ित धींग में ट्यूशन से लौट रही थी। तीनों आरोपी मोटरसाइकिल पर आए और उसे पकड़ लिया। इस केस में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया और दूसरे को हिरासत में लिया, जबकि तीसरे की तलाश जारी है। पूरी खबर पढ़ें…
शिखर धवन ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लिया; बोले- अपने साथ अनगिनत यादें लेकर जा रहा हूं
टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। उन्होंने इंटरनेशनल सहित क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है। शिखर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शनिवार (24 अगस्त) को एक वीडियो पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘मैं अपनी क्रिकेट यात्रा का यह चैप्टर खत्म कर रहा हूं। मैं अपने साथ अनगिनत यादें लेकर जा रहा हूं।’
वीडियो में शिखर धवन ने कहा, ‘आज एक ऐसे मोड़ पर खड़ा हूं, जहां से पीछे मुड़कर देखने पर सिर्फ यादें ही नजर आती है और आगे देखने पर एक पूरी दुनिया। मेरी हमेशा से एक ही मंजिल थी। टीम इंडिया के लिए खेलना। वो हुआ भी। मैं अपने परिवार, कोच और मेरी टीम का शुक्रगुजार हूं। कहानी में आगे बढ़ने के लिए पन्ने पलटना जरूरी है। इसलिए मैं क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं।’
38 साल के शिखर धवन ने आखिरी बार दिसंबर, 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ एकदिवसीय मैच खेला था। उन्होंने भारत के लिए 34 टेस्ट, 167 वनडे और 68 टी20 मैच खेले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 50 ओवर फॉर्मेट में रहा, जिसमें उन्होंने 44.11 के एवरेज से 6793 रन बनाए। उन्होंने 40.61 के एवरेज से टेस्ट मैचों में 2315 रन बनाए। पूरी खबर पढ़ें…