3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
जम्मू-कश्मीर के राजौरी में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि खवास तहसील के लाठी-दरदिया इलाके में संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिलने पर सुरक्षाबलों और पुलिस ने घेराबंदी और सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। इस दौरान गोलीबारी शुरू हुई। सुरक्षाबलों ने ट्रेसर राउंड से कुछ गोलियां भी चलाईं। घेराबंदी वाले इलाके में दो आतंकियों के छिपे होने की आशंका है। हालांकि, आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
एक दिन पहले बुधवार (28 अगस्त) को जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के तंगधार इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। सुरक्षाबलों को आतंकियों के बारे में खुफिया जानकारी मिली थी। सेना ने पुंछ जिले के शीनदारा सेक्टर के दाछी जंगल से 6 चीनी ग्रेनेड बरामद किए थे। वहां भी सर्च ऑपरेशन चलाया गया।