- Hindi News
- National
- Breaking News LIVE Updates | Rajasthan Delhi MP Uttar Pradesh Maharashtra Mumbai News | Coronavirus Vaccine Today Latest
5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
NEET-UG परीक्षा पेपर लीक मामले में CBI ने तीसरी चार्जशीट दाखिल की है। यह चार्जशीट पटना की स्पेशल सीबीआई कोर्ट में दायर की गई है, जिसमें 21 आरोपियों के नाम शामिल हैं।
CBI ने आरोप लगाया है कि पेपर्स से भरे ट्रंक 5 मई की सुबह हजारीबाग के ओएसिस स्कूल में पहुंचाए गए और एक कंट्रोल रूम में रखे गए। ट्रंक पहुंचने के तुरंत बाद स्कूल के प्रिंसिपल एहसानुल हक और डिप्टी प्रिंसीपल इम्तियाज आलम ने मास्टरमाइंड पंकज कुमार को रूम में प्रवेश करने की इजाजत दी। जहां ट्रंक रखे गए थे।
4 मई 2024 को नीट पेपर लीक मामले की शुरुआत झारखंड के हजारीबाग के ओएसिस स्कूल से हुई थी। इसके बाद यह मामला सीबीआई तक पहुंचा। अपनी चार्जशीट में सीबीआइ ने ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल को भी आरोपी बनाया था। इस मामले में अभी तक 48 लोगों की गिरफ्तारी हुई है।
आज की अन्य बड़ी खबरें…
राजस्थान में मॉक ड्रिल के दौरान आग बुझाने की मशीन में ब्लास्ट, 1 अग्निवीर की मौत

राजस्थान में मॉक ड्रिल के दौरान आग बुझाने की मशीन में ब्लास्ट से एक अग्निवीर की मौत हो गई। डीएसपी अनिल जसोरिया ने बताया कि शुक्रवार को गोलपुरा आर्मी एरिया के एक मॉक ड्रिल के दौरान आग बुझाने की मशीन में विस्फोट से अग्निवीर सौरभ पाल घायल हो गए। पाल ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
उन्होंने बताया कि वे उत्तर प्रदेश के कन्नौज के भखरा गांव के निवासी थे। उनके पिता राकेश पाल को घटना की जानकारी दे दी गई है और शव को आज परिवार को सौंप दिया गया। पाल 2023 में अग्निवीर योजना के तहत भारतीय सेना में शामिल हुए थे।