- Hindi News
- National
- Breaking News LIVE Updates; Rajasthan delhi mp uttar pradesh maharashtra mumbai
नई दिल्ली6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
श्री राम मंदिर परिसर में भगवान राम के जीवन को दर्शाने वाला संग्रहालय एक साल के भीतर चालू हो जाएगा। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने इसकी जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि हमने एक कंपनी के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं जो संग्रहालयों में इस्तेमाल की जाने वाली तकनीक पर काम करेगी।
उन्हें एक स्क्रिप्ट की जरूरत है जिसके आधार पर वे बताएंगे कि इमर्सिव तकनीक, कलाकृतियां आदि कैसे और कहां की जाएंगी। इस प्रक्रिया में करीब दो महीने लगेंगे। इसके बाद हम गैलरी के निर्माण के लिए टेंडर जारी करेंगे। कुल मिलाकर संग्रहालय को चालू होने में एक साल लगेगा।
आज की अन्य बड़ी खबरें…
कर्नाटक गोल्ड स्मगलिंग केस, डिप्टी CM शिवकुमार ने तस्करी में दो मंत्रियों के शामिल होने की खबरों को गलत बताया

कर्नाटक गोल्ड स्मगलिंग केस में गिरफ्तार कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव के साथ दो मंत्रियों के संबंधों को डिप्टी CM डीके शिवकुमार ने खारिज किया है। उन्होंने कहा कि ये सिर्फ राजनीतिक बयानबाजी है। राज्य सरकार का इससे कोई लेनादेना नहीं है। केंद्रीय एजेंसियां इसकी जांच कर रही हैं।
34 वर्षीय रान्या राव को राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने 3 मार्च को दुबई से बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने पर गिरफ्तार किया था। उससे 12.56 करोड़ रुपए dk सोना जब्त किया गया था।। अगले दिन बेंगलुरु में उसके घर से 2.06 करोड़ रुपए के सोने के आभूषण और 2.67 रुपए की नकदी जब्त की गई।
रान्या डीजीपी रैंक के पुलिस अधिकारी के रामचंद्र राव की सौतेली बेटी हैं। रामचंद्र वर्तमान में कर्नाटक राज्य पुलिस आवास और अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के रूप में कार्यरत हैं। सीबीआई ने इस मामले में एक प्राथमिकी दर्ज की है।
दिल्ली विधानसभा का बजट सेशन 24-28 मार्च तक, 25 फरवरी को बजट पेश होगा

दिल्ली में बजट सेशन 24 मार्च से शुरू होकर 28 मार्च तक चलेगा। सीएम रेखा गुप्ता 25 मार्च को बजट पेश करेंगी, क्योंकि उन्हीं के पास वित्त मंत्रालय भी है। 26 मार्च को बजट पर चर्चा होगी। 27 मार्च को बजट पास किया जाएगा। सेशन का आखिरी दिन यानी 28 फरवरी को प्राइवेट मेंबर बिल और रेजोल्यूशन के लिए होगा।