नई दिल्ली16 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
केंद्रीय IT मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार देर शाम सोशल मीडिया पर एलन मस्क की स्टारलिंक को भारत में स्वागत करते हुए एक पोस्ट किया। लेकिन एक घंटे बाद ही इसे डिलीट कर दिया। पोस्ट में उन्होंने लिखा था, ‘भारत में स्वागत है, स्टारलिंक! यह दूरदराज के रेलवे प्रोजेक्ट्स के लिए उपयोगी होगा।’
बता दें कि भारत की दो बड़ी टेलीकॉम कंपनियां एयरटेल और जिओ ने स्टारलिंक के साथ सैटेलाइट इंटरनेट सेवाएं देने के लिए डील साइन की है। हालांकि, इन समझौतों को सरकार की मंजूरी मिलनी बाकी है। एयरटेल ने मंगलवार को घोषणा की कि वह स्पेसएक्स के साथ मिलकर भारत के ग्रामीण इलाकों, स्कूलों और स्वास्थ्य केंद्रों तक हाई-स्पीड इंटरनेट पहुंचाएगा।
खबरें और भी हैं…