शुभेंदु शुक्ला | अमृतसर पंजाब सरकार ने मिशन रोजगार के तहत सूबे में करीब 10 हजार ग्रेजुएट्स का आईक्यू लेवल चेक कर 21 घंटे का स्किल कोर्स करवा जॉब दिलाने का प्लान बनाया है। इसके लिए रैना एजुकेशन फाउंडेशन टेलरिंग कंपनी को चुना है।
.
पंजाब स्किल डवलपमेंट डिपार्टमेंट (पीएसडीएम) ने रैना एजुकेशन फाउंडेशन टेलरिंग कंपनी से 2 माह पहले 2 सितंबर को एमओयू भी साइन कर किया है। कंपनी आवेदन के अलावा अलग-अलग कोर्सों के लिए 25 हजार फीस लेती हैं मगर एमओयू के बाद नि:शुल्क करवाए जाएंगे।