Friday, December 27, 2024
Friday, December 27, 2024
Homeराज्य-शहरभाेपाल ड्रग फैक्ट्री मामला: फरार आरोपी प्रेम सुख पाटीदार ने थाने...

भाेपाल ड्रग फैक्ट्री मामला: फरार आरोपी प्रेम सुख पाटीदार ने थाने में खुद को मारी गोली; गिरफ्तार, इलाज जारी – Mandsaur News



भोपाल ड्रग फैक्ट्री मामले में मंदसौर के दूसरे आरोपी प्रेमसुख पाटीदार को शुक्रवार को पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने आज दोपहर करीब 3 बजे अफजलपुर थाने पहुंचकर परिसर के अंदर ही अवैध पिस्तौल से खुद को पैर में गोली मार ली।

.

जानकारी के अनुसार भोपाल ड्रग्स फैक्ट्री मामले में मंदसौर के माल्या खेरखेड़ा निवासी आराेपी हरीश आंजना को गुजरात एटीएस और केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम ने मंदसौर पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार किया था।

आरोपी हरीश ने लिया था प्रेम सुख का नाम

पूछताछ में हरीश ने बताया था कि उसने हथुनिया निवासी प्रेम सुख पाटीदार से भी एमडी ड्रग खरीदी फरोख्त थी। इसके बाद से ही पुलिस प्रेम सुख पाटीदार की तलाश कर रही थी। इसके लिए पुलिस की कई टीमें प्रेम सुख की तलाश में जगह-जगह छापामारी कर रही थी।

अफजलपुर थाने में खुद को मारी गोली

इसी दौरान शुक्रवार दोपहर को जिले के अफजलपुर थाना परिसर में आरोपी प्रेम सुख नाटकीय ढंग से पहुंचा और पिस्टल से खुद के ही पैर फायर कर दिया। मौके पर पुलिस उसे गिरफ्तार कर जिला अस्पताल लाई, जहां उसका उपचार किया जा रहा है। आरोपी के कब्जे से अवैध पिस्तौल भी बरामद की गई है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular