भिंड कलेक्टर ने पत्नी के साथ अनाथ लड़की का किया कन्यादान।
भिंड जिले के लहार के मझतौरा मोहल्ले में रहने वाली वर्षा दोहरे के पिता लालता प्रसाद दोहरे की मौत करीब चार साल पहले हो गई थी। इसके बाद दो साल पहले मां का भी निधन हो गया। लगभग एक महीने पहले बड़े भाई हाकिम दोहरे की भी सड़क हादसे में मौत हो गई। इसके बाद व
.
जब यह खबर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव तक पहुंची तो उन्होंने मानवीय संवेदनाएं दिखाते हुए वर्षा की शादी में कन्यादान करने का संकल्प लिया। सोमवार रात करीब 11 बजे वे अपनी पत्नी रुचि श्रीवास्तव के साथ विवाह समारोह में पहुंचे और करीब डेढ़ घंटे तक मौजूद रहकर शादी की रस्मों में भाग लिया।
कलेक्टर की पत्नी रूचि श्रीवास्तव ने अनाथ लड़की का कन्यादान करते हुए दुलार किया।
मेहमानों को कराया भोज, गिफ्ट दिया कलेक्टर ने न सिर्फ कन्यादान की रस्म निभाई, बल्कि शादी में आए मेहमानों को भोज भी कराया। साथ ही वर-वधू को उपहार भेंट कर उनके सुखद दांपत्य जीवन की शुभकामनाएं दीं।
दैनिक भास्कर से चर्चा में कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि हम सब समाज का हिस्सा हैं। जो गरीब, पीड़ित, शोषित हैं, उनका सहयोग करना ही मानवता है। वर्षा अनाथ नहीं है, वह हम सभी की बेटी है।

कन्या और वर के साथ भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव।
जनप्रतिनिधियों ने भी दिया सहयोग वर्षा के भाई के निधन के बाद शादी में आने वाली अड़चनों को देखते हुए लहार क्षेत्र के पूर्व विधायक डॉ. गोविंद सिंह ने आर्थिक मदद दी थी। वहीं, लहार विधायक अम्बरीष शर्मा ने भी शादी के लिए दहेज का सामान भेंट किया। विधायक शर्मा के पिता नरेश शर्मा खुद लड़की से मुलाकात कर उपहार सौंपने पहुंचे थे। शादी में बड़ी संख्या में ग्रामीण और समाजसेवी भी मौजूद रहे। कलेक्टर के इस मानवीय कदम की हर किसी ने दिल खोलकर तारीफ की। लोगों ने कहा कि ऐसे अफसरों की वजह से ही आज भी समाज में इंसानियत जिंदा है।

वर पक्ष के लोग शादी समारोह में।