भिंड के गोरमी थाना क्षेत्र में इन दिनों तेंदुए की दहशत से ग्रामीणों में भय का माहौल है। डिडौना गांव में मंगलवार रात को तेंदुआ एक बछड़े पर हमला कर उसे जंगल की ओर घसीट ले गया। घटना की सूचना मिलते ही बुधवार की सुबह वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच
.
ग्रामीणों ने बताया कि रात के समय उन्होंने गांव के बाहरी हिस्से में तेंदुए को घूमते हुए देखा। इस दौरान तेंदुए ने एक पशुपालक के बछड़े पर हमला कर दिया और उसे घसीटकर जंगल की ओर ले गया। हमले के बाद लोग अपने घरों में दुबके नजर आए।
वन विभाग ने पुष्टि
घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी। वन विभाग के रेंजर वसंत शर्मा ने बताया कि अटेर क्षेत्र में तेंदुओं की संख्या अच्छी-खासी है। वह अकसर इस इलाके में घूमते रहते हैं। डिडौना गांव में तेंदुए की मौजूदगी की पुष्टि हुई है, उसने बछड़े पर हमला किया है।
वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की। रेंजर शर्मा ने बताया कि पशुपालक को नियमानुसार मुआवजा दिए जाएगा। वहीं, वन विभाग ने ग्रामीणों को सतर्क रहने और रात में अकेले बाहर नहीं निकलने की सलाह दी है।