भिंड जिले की नयागांव थाना पुलिस ने अवैध रेत परिवहन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो ट्रैक्टर जब्त किया हैं। एक ट्रैक्टर चालक को मौके पर ही पकड़ लिया गया, जबकि दूसरा चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया।
.
नयागांव थाना क्षेत्र में लंबे समय से चल रहे अवैध रेत परिवहन की शिकायतों के बाद एसपी असित यादव ने करीब दस दिन पहले थाना प्रभारी सोहनेश तोमर का तबादला कोतवाली कर दिया था। इसके बावजूद रेत का अवैध परिवहन जारी रहने की सूचनाएं पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को मिल रही थीं। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर रेत खदानों के क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई थी।
शनिवार-रविवार की रात गश्त के दौरान पुलिस को सिंध नदी से अवैध रूप से रेत निकालकर ले जा रहे दो ट्रैक्टर दिखाई दिए। पुलिस ने एक ट्रैक्टर चालक प्रमोद कुशवाह को वाहन समेत पकड़ लिया। दूसरा चालक पुलिस को देखकर ट्रैक्टर लेकर भाग निकला।
पुलिस ने करीब एक किलोमीटर तक उसका पीछा किया, लेकिन चालक ट्रैक्टर छोड़कर बीहड़ में भाग गया। पुलिस ने दूसरे ट्रैक्टर को भी जब्त कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।