Thursday, January 23, 2025
Thursday, January 23, 2025
Homeराज्य-शहरभिंड में एक हजार छात्रों ने किया सूर्य नमस्कार: एक घंटे...

भिंड में एक हजार छात्रों ने किया सूर्य नमस्कार: एक घंटे चला कार्यक्रम; स्टूडेंट के उत्साह की अधिकारियों ने की सराहना – Bhind News


भिंड में स्वामी विवेकानंद जयंती पर रविवार को सीएम राइज स्कूल में सामूहिक सूर्य नमस्कार किया गया। इस मौके पर स्थानीय सांसद संध्या राय मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में लगभग एक हजार छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और योग के प्रति अपने उत्साह

.

कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती पूजन से हुई। इसके बाद सभी उपस्थित लोगों ने राष्ट्रगान गाकर एकता और सम्मान का संदेश दिया। विद्यार्थियों और अतिथियों ने अनुशासन और ऊर्जा के साथ सूर्य नमस्कार किया, जिससे आयोजन सफल और प्रभावशाली बन गया।

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया गया, जिसमें उन्होंने योग और सूर्य नमस्कार के लाभों पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन युवाओं में योग के प्रति रुचि बढ़ाने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। योग न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाता है, बल्कि मानसिक शांति भी प्रदान करता है।

सांसद, कलेक्टर समेत कई लोग कार्यक्रम का हिस्सा बने।

एक हजार स्टूडेंट ने लिया हिस्सा

करीब एक हजार छात्र-छात्राओं ने पूरे उत्साह और अनुशासन के साथ सूर्य नमस्कार किया। मैदान में जोश और सकारात्मकता का माहौल था। अतिथियों ने छात्रों के प्रयासों की सराहना की और इसे प्रेरणादायक बताया। कार्यक्रम में सांसद संध्या राय, भिंड विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह, कलेक्टर और अपर कलेक्टर एलके पांडेय सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

देखें कार्यक्रम की तस्वीरें…

सूर्य नमस्कार के दौरान मौजूद अधिकारी वर्ग।

सूर्य नमस्कार के दौरान मौजूद अधिकारी वर्ग।

योगा करते हुए लोग।

योगा करते हुए लोग।

छात्रों में हल्के बादलों के बीच मैदान में सूर्य नमस्कार किया।

छात्रों में हल्के बादलों के बीच मैदान में सूर्य नमस्कार किया।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular