भिंड में गुरुवार शाम से मौसम ने करवट ली। पिछले कुछ दिनों से जारी तेज धूप और गर्मी से राहत मिली, जब रात करीब दो बजे तेज हवाओं के साथ कुछ क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी हुई।
.
पश्चिमी दिशा से आई तेज हवाओं की रफ्तार 25-30 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंची। आसमान में बिजली की चमक के साथ बादल छाए, लेकिन तेज हवाओं के कारण ज्यादा देर नहीं टिक सके। सुरक्षा कारणों से बिजली आपूर्ति कुछ समय के लिए बाधित रही, जिसे सुबह चार बजे के बाद हवाओं की रफ्तार कम होने पर बहाल किया गया।
मार्च के अंतिम सप्ताह से भिंड में तेज धूप के कारण लोग परेशान थे और कूलर, पंखे व एसी का उपयोग बढ़ गया था। शुक्रवार को शहर का न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। सुबह से हवाएं 8-10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हैं और वातावरण में 48 प्रतिशत आर्द्रता बनी हुई है।