Wednesday, April 16, 2025
Wednesday, April 16, 2025
Homeमध्य प्रदेशभिंड में नवरात्रि भंडारे में विवाद, गोली चली: युवक की हालत...

भिंड में नवरात्रि भंडारे में विवाद, गोली चली: युवक की हालत गंभीर, ग्वालियर रेफर – Bhind News



भिंड शहर के देहात थाना अंतर्गत गडू पुरा में सोमवार रात नवरात्रि उत्सव के दौरान आयोजित भंडारे में दो पक्षों के बीच कहासुनी के बाद विवाद हो गया। देखते ही देखते एक पक्ष ने कट्टे से फायर कर दिया। गोली लगने से एक युवक गंभीर घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल ल

.

घटना रात करीब 9:00 बजे की बताई जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, उदयवीर यादव अपने घर के बाहर खड़े थे, तभी गहवतपुर गांव निवासी सूरज और सचिन नामक दो सगे भाई वहां पहुंचे। नवरात्रि उत्सव के भंडारे के दौरान तीनों के बीच किसी बात को लेकर बहस होने लगी। बात इतनी बढ़ी कि सूरज और सचिन में से किसी एक ने कट्टे से फायर कर दिया। गोली उदयवीर के दाहिने जांघ में लग गई।

घटना की जानकारी मिलते ही परिजन उन्हें तत्काल जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए ग्वालियर रेफर कर दिया। इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपियों की तलाश की जा रही है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular