भिंड शहर के देहात थाना अंतर्गत गडू पुरा में सोमवार रात नवरात्रि उत्सव के दौरान आयोजित भंडारे में दो पक्षों के बीच कहासुनी के बाद विवाद हो गया। देखते ही देखते एक पक्ष ने कट्टे से फायर कर दिया। गोली लगने से एक युवक गंभीर घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल ल
.
घटना रात करीब 9:00 बजे की बताई जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, उदयवीर यादव अपने घर के बाहर खड़े थे, तभी गहवतपुर गांव निवासी सूरज और सचिन नामक दो सगे भाई वहां पहुंचे। नवरात्रि उत्सव के भंडारे के दौरान तीनों के बीच किसी बात को लेकर बहस होने लगी। बात इतनी बढ़ी कि सूरज और सचिन में से किसी एक ने कट्टे से फायर कर दिया। गोली उदयवीर के दाहिने जांघ में लग गई।
घटना की जानकारी मिलते ही परिजन उन्हें तत्काल जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए ग्वालियर रेफर कर दिया। इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपियों की तलाश की जा रही है।