Friday, March 21, 2025
Friday, March 21, 2025
Homeराज्य-शहरभिंड में युवती की मौत, जिला अस्पताल में हंगामा: मृतिका की...

भिंड में युवती की मौत, जिला अस्पताल में हंगामा: मृतिका की मां का आरोप- तीन घंटे तक भटकती रही, समय पर नहीं मिल सका इलाज – Bhind News


घटना के बाद अस्पताल पहुंची पुलिस। मृतिका की मां पुलिस को पूरी जानकारी देते हुए।

भिंड जिला अस्पताल के महिला मेडिकल वार्ड की गैलरी में भर्ती 20 वर्षीय युवती ने शुक्रवार शाम उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। मृतिका की मां ने अस्पताल प्रबंधन और नर्सिंग स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाया है। बेटी को भर्ती कराने के लिए तीन घंटे तक अस्पताल में

.

महिला ने जिला अस्पताल प्रबंधन पर लगाया आरोप।

हंगामे के बाद अस्पताल पहुंची पुलिस बेटी की मौत से आक्रोशित परिवार ने अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ हंगामा शुरू कर दिया। सूचना मिलने पर सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। आक्रोशित परिवार जनों ने आरोप लगाया। पुलिस ने पूरे मामले को शांत कराया और सीनियर्स से शिकायत करने की बात कही। वही इस मामले में जिला अस्पताल प्रबंधन के अफसर दूरी बनाते दिखे। ​जिला अस्पताल के मेडिसिन चिकित्सक डॉ. विनीत गुप्ता ने कहा, युवती की हालत गंभीर थी, मैंने परिवार को ग्वालियर रेफर करने की सलाह दी थी। इसके बाद क्या हुआ, इसकी जानकारी नहीं है। इस मामले में सीएमएचओ डॉ जेएस यादव का कहना है कि मामले की जानकारी मिली है। इस मामले को गंभीरता से लिया जाएगा। पूरे मामले में अस्पताल प्रबंधन को तलब किया जाएगा।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular