Friday, April 18, 2025
Friday, April 18, 2025
Homeमध्य प्रदेशभिंड में संत राजिंद्रर महाराज का सत्संग कल: शाम से श्रद्धालुओं...

भिंड में संत राजिंद्रर महाराज का सत्संग कल: शाम से श्रद्धालुओं का आना शुरू हु​आ, पचास हजार से अधिक लोग होंगे शामिल – Bhind News



दूर-दूर से आए श्रद्धालु पांडाल में ठहरे।

भिंड में संत राजिन्दर सिंह महाराज का सत्संग समारोह का आयोजन कल 10 अप्रेल की शाम को होने जा रहा है। इस दूर-दूर से श्रद्धालु हिस्सा लेने आ रहा है। यहां भव्य पांडाल सजकर तैयार हो चुका है। यहां करीब पचास हजार से अधिक श्रद्धालु शामिल होंगे। ये सत्संग कार्

.

ये कार्यक्रम ​भिंड के मेडिकल कॉलेज ग्राउंड में होने जा रहा है। इस ग्राउंड में पूरी तैयार हो चुकी है। आज नौ अप्रेल से श्रद्धालुओं का आना शुरू हो चुका है। पांडाल परिसर में बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को ठहरने की व्यवस्था की गई। यहां रजाई, गद्दे उपलब्ध कराए जा रहे है। जहां श्रद्धालु के ठहरने व लंगर की व्यवस्था की गई है। परिसर में वाहन पार्किंग से लेकर लेट-बॉथ की व्यवस्था है।

एक लाख घनफीट से ज्यादा एरिया कवर श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए कार्यक्रम स्थल पर पर अलग-अलग तीन पांडाल लगाए गए है। यहां एक लाख फीट से ज्यादा एरिया कबर किया जा रहा है। एक लंबा रैम्प लगाया गया है। इस रैम्प पर संत राजिंद्रर सिंह महाराज श्रद्धालुओं से मिलेंगे। उन्हें गुरुदीक्षा देंगे।

रूट होगा डायवर्ट संत राजिन्दर सिंह महाराज का आगमन के कारण बड़ी तादाद में श्रद्धालुओं के आगमन के कारण रूट डायवर्ट किया गया है। ये रूट डायवर्ड शाम चार बजे से रात्रि बारह बजे तक रहेगा। इटावा से आने वाले भारी वाहन फूफ भदाकुर चौराहा से भदाकुर, कनावर, उमरी, लहार चौराहा, भारौली तिराहा, सुभाष चौराहा होते हुए ग्वालियर जाएंगे।

भारी वाहन मुरलीपुरा तिराहा, पिथनपुरा, होते हुए जाएंगे ग्वालियर तरफ से आने वाले भारी वाहन सुभाष तिराहा, भारौली तिराहा, लहार चौराहा , उमरी, कनावर, भदाकुर, भदाकुर तिहरा फूफ होते हुए इटावा जाएंगे। अटेर तरफ से इटावा जाने बाले भारी वाहन प्रतापपुरा ,सुरपुरा फूफ होते हुए इटावा जाएंगे। अटेर तरफ से ग्वालियर तरफ जाने वाले भारी वाहन मुरलीपुरा तिराहा, पिथनपुरा, होते हुए जाएंगे।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular