लहार में जगदेव की मौत(बाएं से तिलक लगाएं )दूसरे चित्र में जीशान खां( दाएं साइट)
भिंड जिले में पिछले 24 घंटों में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में तीन सड़क हादसे हुए, जिनमें दो लोगों की मौत हो गई और चार लोग घायल हुए हैं। घायलाें का इलाज किया जा रहा है। पुलिस घटनाओं की जांच कर रही है।
.
पहला हादसा
लहार थाना क्षेत्र के अजनार रोड पर रात साढ़े ग्यारह बजे एक अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार केशवगढ़ निवासी जगदेव सिंह राजावत (38) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके साले ध्रुव भदौरिया (35) गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल को लहार अस्पताल से ग्वालियर रेफर किया गया है।
दूसरा हादसा
दूसरा हादसा नेशनल हाईवे 719 पर मालनपुर थाना क्षेत्र में कैडबरी फैक्ट्री के सामने हुआ। रात करीब 11:30 बजे ग्वालियर से लौट रहे दो दोस्तों की बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में जीशान खान की मौके पर मौत हो गई, जबकि बाइक चला रहे असद खान गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल को गोहद अस्पताल से ग्वालियर रेफर किया गया है।
तीसरा हादसा
तीसरा हादसा नयागांव थाना क्षेत्र में हुआ, जहां एक रेत से भरे तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने सड़क किनारे आइसक्रीम बेच रहे युवक को टक्कर मार दी। हादसे में आइसक्रीम विक्रेता और एक युवती घायल हो गए। दोनों को उपचार के लिए रेफर किया गया है। पुलिस सभी मामलों की जांच कर रही है।