Tuesday, April 1, 2025
Tuesday, April 1, 2025
Homeछत्तीसगढभिलाई इस्पात संयंत्र के कोक ओवन में भीषण आग: शॉर्ट सर्किट...

भिलाई इस्पात संयंत्र के कोक ओवन में भीषण आग: शॉर्ट सर्किट से लगी आग, सुरक्षा व्यवस्था पर फिर उठे सवाल, जांच के आदेश जारी – durg-bhilai News



भिलाई इस्पात संयंत्र में एक बार फिर बड़ा हादसा हुआ है। सोमवार को संयंत्र के कोक ओवन विभाग में भीषण आग लग गई, जिससे संयंत्र में अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही बीएसपी की फायर ब्रिगेड टीम तत्काल मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू प

.

बताया जा रहा है कि यह आग दोपहर के समय लगी, जब संयंत्र में सामान्य कामकाज चल रहा था। कर्मचारियों ने धुएं और आग की लपटें देखीं और तुरंत अलर्ट जारी कर दिया। संयंत्र प्रबंधन ने तुरंत अग्निशमन दस्ते को बुलाया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर नियंत्रण पा लिया।

शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना

गनीमत रही कि इस हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है। हालांकि, संयंत्र में कुछ उपकरणों को नुकसान पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।

संयंत्र प्रशासन ने इस मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। तकनीकी विशेषज्ञों की टीम यह पता लगाने में जुट गई है कि आखिर शॉर्ट सर्किट कैसे हुआ और सुरक्षा मानकों में कहीं कोई चूक तो नहीं हुई।

संयंत्र की सुरक्षा व्यवस्था फिर उठे सवाल

बीएसपी में इस तरह की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं, जिससे संयंत्र की सुरक्षा व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल उठने लगे हैं।

फिलहाल संयंत्र के अन्य विभागों में कामकाज सामान्य रूप से जारी है। प्रशासन ने कर्मचारियों से संयंत्र के अंदर और आसपास सावधानी बरतने की अपील की है और सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने की बात कही है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular