Friday, March 14, 2025
Friday, March 14, 2025
Homeछत्तीसगढभिलाई में कार को बम से उड़ाने का LIVE VIDEO: धमाके...

भिलाई में कार को बम से उड़ाने का LIVE VIDEO: धमाके से थर्राए लोग, खड़ी गाड़ी में सेट किया टाइमर; फिर दूर जाकर ब्लास्ट किया – Chhattisgarh News


खड़ी गाड़ी में टाइमर सेट कर दूर जाकर किया ब्लास्ट, सीसीटीवी में कैद हुई घटना।

छत्तीसगढ़ के भिलाई में एक कार को बम से उड़ा दिया गया। कार में हुए विस्फोट से पूरा इलाका दहल गया। इस धमाके में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। ब्लास्ट का CCTV फुटेज भी सामने आया है, जिसमें एक युवक कार के पास दिख रहा है। मामला स्मृति नगर थाना क्षेत्र क

.

मिली जानकारी के मुताबिक घटना प्रकाश महोबिया के ऑफिस के पास की है, जो कोहका से कुरुद जाने वाली मुख्य सड़क पर इंदु आईटी स्कूल के पास है। कार प्रकाश महोबिया के भांजे, संजय बुंदेला की बताई जा रही है।

कार को बम से उड़ा दिया गया। कार में हुए विस्फोट से पूरा इलाका दहल गया।

युवक चेहरा ढके हुए कार के पास आया

बम धमाके की CCTV फुटेज में साफ दिख रहा है कि एक युवक चेहरा ढके हुए कार के पास आया। इसके बाद उसने कार में बम लगा दिया। उसने बम पर टाइमर सेट किया और उसे उड़ा दिया। धमाका इतना शक्तिशाली था कि इलाके में तेज आवाज सुनाई दी, जिससे आस-पास के लोग डर गए।

धमाके के बाद कार का शीशा टूट गया और कार भी क्षतिग्रस्त हो गई।

धमाके के बाद कार का शीशा टूट गया और कार भी क्षतिग्रस्त हो गई।

साजिश का हिस्सा हो सकता है ब्लास्ट​

आशंका जताई जा रही है कि यह घटना किसी प्रकार की साजिश का हिस्सा हो सकती है, लेकिन पुलिस इस पर कुछ स्पष्ट नहीं कह रही है। विस्फोट में किसी के घायल होने की सूचना अभी तक नहीं आई है, लेकिन गाड़ी की स्थिति देखकर यह कहा जा सकता है कि धमाका बेहद शक्तिशाली था। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है।

…………………

कार में ब्लास्ट से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…

रायपुर में IAS अफसर की कार में ब्लास्ट: इलेक्ट्रिक कार में चार्जिंग के दौरान धमाका, बंगले का एक हिस्सा भी जला

ये घटना गंज थाना क्षेत्र इलाके में रहने वाले आईएएस अफसर सुधाकर खलको के घर पर हुई है।

ये घटना गंज थाना क्षेत्र इलाके में रहने वाले आईएएस अफसर सुधाकर खलको के घर पर हुई है।

राजधानी रायपुर के ऑफिसर्स कॉलोनी में रहने वाले आईएएस अफसर की कार अचानक ब्लास्ट हो गयी। इस घटना से IAS अफसर के बंगले के एक हिस्से पर भी आग लग गई। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, इस घटना में एक अन्य कार और दोपहिया वाहन भी जलकर खाक हो गए हैं। पढ़ें पूरी खबर…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular