सांसद रामजी लाल सुमन का भिलाई में विरोध।
समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन के संसद में राणा सांगा को लेकर दिए बयान पर बवाल मचा हुआ है। दुर्ग जिले में भी राजपूत समाज के लोगों ने उनके बयान का विरोध किया। उन्होंने सांसद सुमन का पुतला बनाकर पहले उसे फांसी पर लटकाया, उसके बाद उसे जला दिया।
.
सर्व क्षत्रिय राजपूत समाज के सैकड़ों लोग सुपेला गदा चौक में मंगलवार शाम को इकट्ठा हुए। उन्होंने राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। साथ ही साथ उसके पुतले फ्लाई ओवर ब्रिज में रस्सी से बांधकर फंदे में लटकाया गया। फांसी में लटकाने के बाद उसके शव में आग लगा दिया गया और उसे जूते चप्पलों से मारा गया।
राजपूत समाज के लोगों का कहना था कि राणा सांगा राजपूत समाज ही नहीं पूरे भारत की शान हैं। वो भारतीय इतिहास के महान योद्धाओं में से एक थे। उनके खिलाफ इस तरह की अशोभनीय टिप्पणी कभी भी स्वीकार नहीं की जाएगी। इस मौके पर सर्व क्षत्रिय राजपूत समाज की तरफ से बड़ी संख्या में लोग खड़े रहे।
सांसद के पुतले के पहले लटकाया फांसी पर फिर जलाया।
देश और धर्म की रक्षा के लिए प्राणों की आहुति दी
अखिल भारतीय क्षत्रिय राजपूत समाज के राष्ट्रीय महामंत्री दया सिंह ने कहा कि राणा सांगा एक महान योद्धा थे, जिन्होंने देश और धर्म की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। इस बयान से न केवल राजपूत समुदाय, बल्कि सभी हिंदुओं की भावनाएं आहत हुई हैं। राज्यसभा के सभापति से मांग है कि वे रामजीलाल सुमन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें। उन्हें संसद से निष्कासित किया जाए।