Saturday, June 28, 2025
Saturday, June 28, 2025
Homeहरियाणाभिवानी के पेट्रोल पंप पर तोड़फोड़; VIDEO: तेल डलवाकर भागने का...

भिवानी के पेट्रोल पंप पर तोड़फोड़; VIDEO: तेल डलवाकर भागने का प्रयास, सेल्समैन ने रोका तो हथियारों से किया हमला, पुलिस को देखकर भागे – Bhiwani News


CCTV में तोड़फोड़ करते दिख रहे आरोपी

भिवानी के गांव चांग स्थित एक पेट्रोल पंप पर तोड़फोड़ करने का मामला सामने आया है। यह वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसमें आरोपी हमला करते हुए दिखाई दे रहे हैं। आरोपी कार में सवार होकर पेट्रोल पंप पर तेल डलवाने आए थे। लेकिन बिना पैसे दिए

.

तोड़फोड़ के बाद क्षतिग्रस्त मोटरसाइकिल

भिवानी के चांग निवासी अनिल कुमार ने पुलिस को शिकायत दी कि उसका चांग में राजवीर सिंह फिलिंग स्टेशन के नाम से पेट्रोल पंप है। 20 अप्रैल की रात को करीब साढ़े 12 बजे एक एक आई10 गाड़ी पेट्रोल डलवाने के लिए आई। इस दौरान पवन कुमार सेल्समैन पेट्रोल पंप पर मौजूद था। गाड़ी में 2659 रुपए का पेट्रोल डलवाया। वहीं गाड़ी सवारों ने पैसे नहीं दिए। जब पैसे मांगे तो उन्होंने पेट्रोल की पाइप गाड़ी में ही लगे हुए कार को भगाने का प्रयास किया। लेकिन सेल्समैन पवन कुमार ने गाड़ी की चाबी निकाल ली। इसके बाद गाड़ी सवार तीनों युवक नीचे उतरकर पंप से भाग गए। वहीं आरोपियों ने गाड़ी की नंबर प्लेट भी उतारकर गाड़ी के अंदर डाली हुई थी।

कार में तेल डलवाने के आए आरोपी

कार में तेल डलवाने के आए आरोपी

सेल्समैन को दी धमकी, मोटरसाइकिल तोड़ी इसके बाद सेल्समैन पवन कुमार ने डायल 112 पर फोन करके इसकी शिकायत दी। जिसके बाद 112 की पीसीआर आई व गाड़ी को लेकर गुजारी पुलिस चौकी में चली गई। करीब ढाई बजे आरोपी अपने हाथ में फरसे व डंडे लेकर पेट्रोल पंप पर आए। उन्होंने दोनों सेल्समैन को जान से मारने की धमकी दी। वहीं पेट्रोल पंप पर खड़ी मोटरसाइकिल को फरसे से वार करके तोड़ दिया। साथ ही दीवार पर लगे सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए।

कमरे में छिपकर सेल्समैन ने बचाई जान वहीं सेल्समैन जान बचाने के लिए कमरे में घुस गया तो गेट का लॉक तोड़ने का भी प्रयास किया। इसी दौरान डायल 112 की पीसीआर पेट्रोल पंप पर आ गई। पुलिस को आता देख दोनों आरोपी मौके से भाग गए। पुलिस ने आरोपियों का पीछा किया, लेकिन नहीं पकड़ पाई। इधर, पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular