धावक लावण्या व हार्दिक का मेडल जीतने पर मुंह मीठा करवाते हुए
खेल नगरी भिवानी के धावकों ने हाफ मैराथन में नए रिकॉर्ड कायम किए हैं। महज 11 वर्ष की एथलीट लावण्या व 12 वर्ष के हार्दिक ने बार-बार साबित किया है कि उनसे अच्छा लम्बी दौड़ का रनर नहीं है। हरियाणा सरकार ने सोनीपत में आयोजित हाफ मैराथन को हार्दिक ने एक घंट
.
वहीं लावण्या ने 2 घंटा 33 मिनट एक सेकेंड में पूरा किया। दोनों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। भिवानी पहुंचने पर मिठाइयां बांटकर खुशी जाहिर की। इस दौरान उनका कहना था कि आगे इससे भी कम समय मे दौड़ लगाकर सबको चौकाने वाले हैं, मेहनत जारी है।
धावकों के मेडल
एशिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम करवा चुके दर्ज बता दें कि हार्दिक व लावण्या दोनों भाई बहन ने हाफ मैराथन में यानी 21.1 किलोमीटर की दूरी को कम समय मे तय करके एशिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड व इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवा चुके हैं। इसके बाद रेवाड़ी में आयोजित मैराथन में हिस्सा लेकर अपने रिकॉर्ड को ध्वस्त किया था और नया रिकॉर्ड कायम किया था।