Tuesday, April 15, 2025
Tuesday, April 15, 2025
Homeहरियाणाभिवानी पहुंची राज्यसभा सांसद: किरण चौधरी बोली- अधिकारी नागरिकों की समस्याओं...

भिवानी पहुंची राज्यसभा सांसद: किरण चौधरी बोली- अधिकारी नागरिकों की समस्याओं को गंभीरता से लेकर तुरंत करें कार्रवाई – Bhiwani News



अपने निवास स्थान पर अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए राज्यसभा सांसद किरण चौधरी

भाजपा नेत्री एवं राज्यसभा सांसद किरण चौधरी सोमवार को भिवानी के विजय नगर स्थित अपने निवास पर पहुंची। इस दौरान उन्होंने तोशाम विधानसभा क्षेत्र सं संबंधित विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को न

.

विकास कार्यों के लिए पैसों की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने फसल खरीद से संबंधित विभागों के अधिकारियों को मंडियों से सरसों के उठान कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसान को मंडियों में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए।

राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने कहा कि हल्का तोशाम में उनके अलावा सिंचाई तथा महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रुति चौधरी के दौरे होते हैं, जिनमें जन लोग अपनी समस्याएं रखते हैं। इस पर उनके द्वारा मौके पर मौजूद अधिकारियों को उचित एवं ठोस कार्रवाई करने के निर्देश दिए जाते हैं। उन्होंने लोगों की समस्याओं पर संबंधित विभागों द्वारा की गई कार्रवाई की समीक्षा की।

अधिकारी समस्याओं पर तुरंत करें कार्रवाई उन्होंने सिंचाई विभाग, जन स्वास्थ्य विभाग, स्वास्थ्य विभाग, विकास एवं पंचायत विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, पशुपालन विभाग, मछली पालन विभाग आदि सभी जनता से जुड़े विभागों के अधिकारियों से एक-एक कर कार्रवाई रिपोर्ट के बारे में जानकारी ली। अधिकारियों को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि जनसंपर्क अभियान के दौरान नागरिक उनके समक्ष बिजली, पानी, सड़क निर्माण, सड़कों की मरम्मत, समुचित जलापूर्ति, नहरी पानी, स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित समस्याएं रखते हैं।

उन्होंने कहा कि अधिकारियों का दायित्व है कि वे जनता की समस्याओं को गंभीरता से लें और उन पर तुरंत प्रभाव से कार्रवाई करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण से संबंधित कार्यों के एस्टीमेट तुरंत प्रभाव से बनाकर मुख्यालय भेजे जाएं। विकास कार्यों में धन की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अधिकारियों की लचर कार्य प्रणाली किसी भी तरह से बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कि बैठक के दौरान अधिकारियों के पास में कार्रवाई का सही जवाब होना चाहिए।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular