Thursday, December 26, 2024
Thursday, December 26, 2024
Homeहरियाणाभिवानी पहुंचे पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार: बोले- नए मंत्रिमंडल गठन...

भिवानी पहुंचे पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार: बोले- नए मंत्रिमंडल गठन के साथ ही 24 हजार नौकरियां दी, आज रुपए सीधे खाते में जाते – Bhiwani News



लघु सचिवालय में मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने मनाया सुशासन दिवस।

भिवानी में आज हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार पहुंचे। वे यहां लघु सचिवालय परिसर में आयोजित जिला स्तरीय सुशासन दिवस कार्यक्रम में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार ने नए मंत्रिमंडल गठन के साथ ही 24 हजार युवाओं को बिना खर्ची

.

हमारी सरकार का अनुबंधित कर्मचारी सेवा सुरक्षा अध्यादेश, 2024 की तर्ज पर शेष श्रेणियों जैसे एक्सटेंशन लेक्चरर, इंजीनियरिंग कॉलेज और पॉलिटेक्निक की गेस्ट फैकल्टी जैसी अनेक श्रेणियों के अनुबंधित कर्मचारियों की सेवाओं को सुरक्षित करने के लिए कानून बनाने का संकल्प है।

इस दौरान गुरुग्राम से राज्य स्तरीय कार्यक्रम को लाइव दिखाया गया, जिसमें मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भी प्रदेशवासियों को अपना संदेश दिया। मंत्री पंवार ने कहा कि आज लाभपात्रों के खातों में सीधे रूप से पैसे भेजे जा रहे हैं और कोई बिचौलिया नहीं है, जबकि पहले लोगों को सरकारी ऑफिस के चक्कर लगाने पड़ते थे।

पोखरण में परमाणु परीक्षण करके भारत को विश्व में मजबूत किया उन्होंने कहा कि वास्तव में लोकतंत्र वही है, जब पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचे। हरियाणा सरकार ने 25 दिसंबर 2014 को गुड गवर्नेस डे अर्थात सुशासन दिवस के रूप में मनाने की शुरुआत की थी। लगातार 10 सालों से इस दिन को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी ने पोखरण में परमाणु परीक्षण करके भारत को विश्व में मजबूत किया। कारगिल युद्ध में शहीदों को अनुग्रह राशि प्रदान करने के साथ-साथ उनके पैतृक गांवों में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कराकर शहीदों को सम्मान देने का कार्य किया। इस अवसर पर भिवानी विधायक घनश्याम सर्राफ, बवानीखेड़ा विधायक कपूर सिंह वाल्मीकि, एडीसी हर्षित कुमार, भाजपा जिला अध्यक्ष मुकेश गौड़ मौजूद रहे।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular