भिवानी सीआईए स्टाफ प्रथम ने व्यक्ति को कुछ सुंघाकर अंगूठी चोरी करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने आरोपी से वारदात वाले दिन प्रयोग की गई एक मोटरसाइकिल व 6000 रुपए बरामद किए है। वहीं आरोपी को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है
.
भिवानी के आजाद मोहल्ला निवासी केदारनाथ ने सिटी थाना को शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसमें शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि 8 मार्च की सुबह पार्क में सैर करके घंटाघर के पास पहुंचा तो 2 बाइक सवार आरोपी उसको कुछ सुंघाकर बेहोश कर दिया और उसके हाथ से उनकी अंगूठी सोने की चोरी करके ले गए थे। जो इस शिकायत पर पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत अभियोग थाना शहर भिवानी में दर्ज किया था।
मोटरसाइकिल व 6 हजार बरामद सीआईए स्टाफ प्रथम भिवानी के सहायक उप निरीक्षक प्रदीप कुमार ने अंगूठी चोरी करने के मामले में एक आरोपी को निनान बाईपास रोहतक से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान रोहतक के करतारपुरा इंदिरा कॉलोनी निवासी गुरजीत के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी से वारदात वाले दिन प्रयोग की गई एक मोटरसाइकिल व 6000 रुपए बरामद किए हैं। आरोपी गुरजीत को अदालत में पेश करके दो दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया गया है। रिमांड अवधि के दौरान आरोपी से पूछताछ की जाएगी, वहीं इस केस में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जाएंगे।