डाडम पहाड़ियों का निरीक्षण करने पहुंचे एसडीएम डॉ. अशवीर सिंह नैन।
भिवानी में अवैध खनन की गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए एसडीएम डॉ. अशवीर सिंह नैन ने गुरुवार को डाडम पहाड़ियों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने खनन विभाग और प्रवर्तन एजेंसी के अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए।
.
एसडीएम ने पहाड़ी क्षेत्र में सख्त निगरानी के आदेश देते हुए कहा कि पहाड़ी तक जाने वाले सभी रास्तों को बंद किया जाए। साथ ही नियमित रूप से क्षेत्र की फोटो और वीडियो एसडीएम कार्यालय और उपायुक्त कार्यालय को भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने खनन और वन विभाग के अधिकारियों से क्षेत्र की विस्तृत जानकारी ली और किसी भी प्रकार की अवैध माइनिंग न होने देने की हिदायत दी।
डाडम पहाड़ियों का निरीक्षण करने पहुंचे एसडीएम।
डॉ. नैन ने डाडम और खानक पहाड़ी सहित पूरे इलाके में निरंतर निगरानी बनाए रखने और पेट्रोलिंग बढ़ाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान नायब तहसीलदार संजय शर्मा, जिला खनन अधिकारी पंकज कुमावत, खनन अधिकारी कृष्ण चंद्र, अमित कुमार, प्रवर्तन ब्यूरो थाना के थाना प्रबंधक जयभगवान, एसआई सुरेंद्र सिंह, एएसआई वीरेंद्र सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।