भिवानी के सेक्टर-13 मोड़ स्थित भगत सिंह चौक के पास तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। कार चालक मौके से फरार हो गया।दोनों को सामान्य अस्पताल में लाया गया। जहां पर महिला के पति को मृत घोष
.
मामला शनिवार दोपहर करीब दो बजे का है। तिगड़ाना गांव निवासी रेखा ने बताया कि उसका पति 38 वर्षीय कुशलपाल खेतीबाड़ी करता था। उनके एक बेटा और एक बेटी है। शनिवार को वह अपने पति कुशलपाल के साथ भिवानी बाजार में खरीदारी करने के लिए आई थी। वे दोनों खरीदारी करके बाइक पर वापस घर जा रहे थे। जब वे भगत सिंह चौक से सेक्टर 13 मोड़ की तरफ चले तो अचानक ही सामने से तेज रफ्तार कार आ रही थी।
तेज रफ्तार कार चालक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में वे बाइक समेत सड़क पर गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने उन्हें उपचार के जिला नागरिक अस्पताल के आपातकालीन विभाग में पहुंचाया। जहां चिकित्सक ने कुशलपाल को मृत घोषित कर दिया, जबकि रेखा का उपचार चल रहा है। सूचना मिलने पर सेक्टर 13 पुलिस चौकी के इंचार्ज एएसआई सुरेश कुमार अपनी टीम सहित अस्पताल पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि घायल रेखा के बयान पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है। शनिवार शाम को पोस्टमार्टम कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।