Saturday, March 15, 2025
Saturday, March 15, 2025
Homeहरियाणाभिवानी में किडनैप व्यापारी से मारपीट और लूट: बदमाशों के चंगुल...

भिवानी में किडनैप व्यापारी से मारपीट और लूट: बदमाशों के चंगुल से बचकर पहुंचा अस्पताल, हाल में जेल से बाहर आया था किडनैपर – Bhiwani News


अस्पताल में घायल व्यापारी सुनील कोकड़ा।

भिवानी में एक ज्वैलर्स व्यापारी को किडनैप कर उसके साथ मारपीट की गई। आरोपियों ने व्यापारी के दोनों हाथों की उंगलियां तोड़ दीं और सिर पर गंभीर चोट पहुंचाई। इसके अलावा उसके साथ लूटपाट भी की गई। पुलिस मामले में जांच मं जुटी है।

.

जानकारी के मुताबिक बाड़ी मोहल्ला के रहने वाले सुनील कोकड़ा को रविवार रात हंसा उर्फ हंसराज और उसका साथी भरत स्कूटी पर आकर अगवा कर ले गए। आरोपियों ने व्यापारी को एक बंद कमरे में बंधक बनाया और उसके साथ बेरहमी से मारपीट की। उन्होंने व्यापारी का मोबाइल छीनकर उसके खाते से 65 हजार रुपए अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए।

घायल व्यापारी सुनील कोकड़ा के साथ परिजन।

व्यापारी भागकर सामान्य अस्पताल पहुंचा

व्यापारी किसी तरह आरोपियों के चंगुल से छूटकर सामान्य अस्पताल पहुंचा। सूचना मिलते ही शहर थाना पुलिस प्रभारी सत्यनारायण और दिनोद गेट चौकी इंचार्ज मनीष वालिया टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी हंसा उर्फ हंसराज को गिरफ्तार कर लिया।

घटना की जानकारी देते हुए शहर थाना प्रभारी सत्यनारायण।

घटना की जानकारी देते हुए शहर थाना प्रभारी सत्यनारायण।

हाल ही में जेल से बाहर आया आरोपी

शहर थाना प्रभारी के अनुसार, आरोपी हंसा के खिलाफ पहले से 26 आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह हाल ही में जेल से बाहर आया था। व्यापारी नेता अभिषेक बंसल के मुताबिक, आरोपी ने व्यापारी से जबरन एक कागज पर अंगूठा भी लगवाया। व्यापारी का आरोपी के साथ न तो कोई लेन-देन था और न ही कोई रंजिश।

पुलिस ने व्यापारी की पत्नी रचना कोकड़ा के बयान पर मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही घायल व्यापारी के भी बयान दर्ज किए जा रहे हैं। जांच जारी है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular