भिवानी के गांव कलिंगा में टीचर दंपत्ति व पिता पर हमला करने का मामला सामने आया है। झगड़ा नाली के पानी को लेकर शुरू हुआ था। वहीं पड़ोसियों ने कुल्हाड़ी, जेली व डंडों से हमला कर दिया और घर पर ईंट-पत्थर भी बरसाए। जिसमें पीड़ित घायल हो गए। जिन्हें उपचार के ल
.
अपनी चोट दिखाते हुए मोनू
भिवानी के गांव कलिंगा निवासी मोनू ने खरक कला पुलिस चौकी में शिकायत दी। जिसमें बताया कि वह पेशे से प्राइवेट स्कूल में टीचर है और उनकी पत्नी भी प्राइवेट स्कूल में टीचर है। 8 फरवरी की शाम को करीब साढ़े 6 बजे उनके करीब 5-6 पड़ोसियों ने उसके घर में घुसकर हमला किया है। उसने आरोप लगाया कि पड़ोसी जान से मारने की नियत से उसके घर में घुसे थे। जिनमें से एक आरोपी ने उसके सिर में कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। जिसके कारण उसके सिर में चोटें भी आई हैं।
घर बर बरसाएं ईंट-पत्थर मोनू ने कहा कि उसके पिता अर्जुन को जेली मारी और उसकी पत्नी मंजू के साथ भी मारपीट की। आरोपियों ने उनके घर पर ईंट-पत्थर भी बरसाएं। अब आरोपियों से उनके परिवार को खतरा है। अब आरोपी समझौते का दबाव बना रहे हैं और कह रहे हैं कि अगर समझौता नहीं किया तो नशीला पदार्थ तुम्हारे घर पर रखकर झूठे केस में फंसा देंगे। यहां तक कि आरोपी घर छोड़ने की धमकी दे रहे हैं।

अस्पताल में उपचाराधीन घायल मोनू
नाली के पानी को लेकर झगड़ा मोनू ने कहा कि यह विवाद नाली के पानी को लेकर शुरू हुआ था। आरोपी उसकी नाली का पानी नहीं निकलने देते। नाली में ईंट लगाकर बंद कर देते हैं। जब भी उन्हें इस बारे में कहा जाता है तो आरोपी झगड़ा करने लग जाते हैं। पहले भी आरोपियों ने झगड़ा किया था। जब उनकी शिकायत दी तो पंचाती तौर पर फैसला हो गया था। उसने पुलिस से गुहार लगाई कि आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।