Saturday, April 19, 2025
Saturday, April 19, 2025
Homeहरियाणाभिवानी में पकड़े 2 नशा तस्कर: ऑटो व मोटरसाइकिल पर ला...

भिवानी में पकड़े 2 नशा तस्कर: ऑटो व मोटरसाइकिल पर ला रहे थे 10.724 किलो गांजा, नाकेबंदी करके किया काबू – Bhiwani News


भिवानी की सीआईए प्रथम टीम ने नशा तस्करी के 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जो मोटरसाइकिल व ऑटो में नशीला पदार्थ गांजा लेकर आ रहे थे। वहीं सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए सीआईए प्रथम की टीम ने तिगड़ाना मोड़ से दोनों को काबू किया और उनके कब्जे से 10.

.

सीआईए प्रथम टीम के इंचार्ज विशेष कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्ता सूचना मिली थी कि हांसी की तरफ से एक बड़ी नशे की खेप भिवानी की तरफ आ रही है। जिसके चलते उन्होंने नांकाबंदी की तथा भिवानी निवासी अमित उर्फ कालिया व सिद्धार्थ उर्फ काकू को एक मोटरसाइकिल व एक ऑटो के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी अमित कालिया पर पहले भी 6 केस नशा तस्करी के दर्ज है।

सीआईए द्वारा गिरफ्तार आरोपी

मोटरसाइकिल पर करते थे रैकी, ऑटो में करते थे तस्करी उन्होंने बताया कि ड्यूटी मजिस्ट्रेट की अगुवाई में आरोपियों की तलाशी ली गई। जिसमें दोनों के कब्जे से 10 किलो 724 ग्राम गांजा बरामद किया। दोनों आरोपी ऑटो के सहारे गांजा सप्लाई करते थे, तो बाइक ऑटो के आगे-आगे रेकी करने के लिए चलाते थे। दोनों वाहनों को भी इम्पाउंड किया गया है। गहनता से पूछताछ दोनों आरोपियों से की जा रही है।

बार-बार पकड़ने वालों की संपत्ति अटैच होगी उन्होंने बताया कि इस प्रकार जो भी व्यक्ति नशाखोरी के आरोप में बार-बार पकड़ा जाता है। एनडीपीएस के कानून के तहत उसकी संपत्ति को अटैच किए जाने का प्रावधान है। इस दिशा में भिवानी पुलिस भी कार्रवाई करेगी। पकड़े गए दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। वे यह खेप को कहां से लेकर आए थे तथा उनका आगे का क्या प्लान था, इसकी जांच की जा रही है।

सीआईए द्वारा गिरफ्तार आरोपी

सीआईए द्वारा गिरफ्तार आरोपी

उन्होंने बताया कि ड्यूटी मजिस्ट्रेट की अगुवाई में नशोखोरों के खिलाफ तलाशी लेकर उनसे गांजा बरामद किया था। इसके अलावा पिछले लगभग एक माह के दौरान हरियाणा पुलिस ने सिरसा, फतेहाबाद और अब भिवानी से नशे की बड़ी खेप बरामद की है। जो यह दर्शाता है कि नशे के खिलाफ हरियाणा पुलिस तत्परता से कार्य कर रही है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular