भिवानी में पुलिस ने आज सर्च अभियान चलाया गया है। इस दौरान पुलिस ने कई सार्वजनिक स्थान व गेस्ट हाउस खंगाले। सिटी पुलिस द्वारा शाम को नाकेबंदी कर वाहनों की चेकिंग कर अपराधियों पर नजर रखी जा रही है।
.
पुलिस अधीक्षक नितीश अग्रवाल ने जिला में सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने व अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए सुबह-शाम स्थानीय पुलिस की टीमों के साथ कमांडो व डॉग स्क्वायड की टीमों को व्यापक स्तर पर सर्च अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं।
वाहनों की चेकिंग करते हुए पुलिस कर्मी।
संदिग्ध जगहों को चिह्नित कर तलाशी ली
आदेश के बाद आज पुलिस व कमांडो की टीम पूरे सप्ताह भर भिवानी में अलग-अलग प्रबंध थाना की टीमों के साथ थाना क्षेत्र में सुबह और शाम को एकांत व संदिग्ध जगहों को चिह्नित करने के बाद चेकिंग की।
शहर भिवानी में शाम को शहर के प्रमुख चौक, बाजार व सड़क मार्गों पर पुलिस के द्वारा नाकाबंदी कर शहर में आने- जाने वाले वाहनों की गहनता से जांच की गई । असामाजिक तत्व व अपराधियों पर पुलिस द्वारा पैनी नजर रखी जा रही है।