हरियाणा के भिवानी जिला पुलिस ने एक बुजुर्ग पर जान से मारने की नीयत से ट्रैक्टर चढ़ाने के मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। थाना जुई कला पुलिस ने आरोपी चेतन पुत्र हवा सिंह कुसुंभी को गिरफ्तार किया है और वारदात में इस्तेमाल किया ट्रैक्टर भी
.
युवक ने बुजुर्ग से मारपीट भी की
घटना 19 जनवरी की शाम की है, जब पीड़ित पूनम चंद अपने खेत में बेसहारा पशुओं की रखवाली कर रहे थे। आरोपी चेतन मोटरसाइकिल पर बेसहारा पशुओं को उनके खेत की तरफ ला रहा था। जब पूनम चंद ने इसका विरोध किया, तो आरोपी ने उनके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। इतना ही नहीं, कुछ देर बाद आरोपी ट्रैक्टर लेकर आया और पूनम चंद को कुचलने का प्रयास किया।
कोर्ट में पेश कर भेजा जेल
सहायक उप निरीक्षक उदय भान के नेतृत्व में पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को जुई कला से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जिला कारागार भेज दिया गया है। भिवानी पुलिस का कहना है कि वे जिले में ऐसी संगीन वारदातों को अंजाम देने वाले अपराधियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई कर रहे हैं।