Thursday, April 17, 2025
Thursday, April 17, 2025
Homeहरियाणाभिवानी में महिला कॉलेज की समस्याओं को लेकर प्रदर्शन: ज्ञापन सौंपकर...

भिवानी में महिला कॉलेज की समस्याओं को लेकर प्रदर्शन: ज्ञापन सौंपकर बोले- बंदर कर रहे परेशान, टूटी चारदीवारी व खिड़की करवाएं ठीक, करेंगे आंदोलन – Bhiwani News



मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपने जाते हुए छात्राएं

भिवानी के कस्बा बवानीखेड़ा स्थित राजकीय महिला महाविद्यालय की विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष मनजीत लांग्यान के नेतृत्व में एनएससूआई पदाधिकारियों एवं छात्राओं ने एक बार फिर से महाविद्याल प्राचार्य को मांगपत्र सौंपा

.

मांगपत्र सौंपते हुए एनएसयूआई जिला अध्यक्ष मनजीत लांग्यान ने कहा कि बवानीखेड़ा महिला महाविद्यालय में बंदरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। जिससे कि बंदरों द्वारा पीने के पानी को भी दूषित किया जाता है। इसके कारण पीने के पानी की व्यवस्थ अच्छी नहीं है। साथ ही बंदरों के कारण विद्यार्थियों में भी डर बना रहता है। परीक्षाओं के समय विद्यार्थियों के सामान रखने के लिए उचित व्यवस्था किए जाने, महाविद्यालय की टूटी चारदीवारी बनवाए जाने ताकि शैक्षणिक माहौल को बेहतर बनाया जा सकें।

मांग नहीं मानी तो बड़े प्रदर्शन की चेतावनी उन्होंने महाविद्यालय के प्रवेश द्वार के पास बने गंदे नाले को बंद करवाए जाने, महाविद्यालय में सामाजिक कार्यक्रमों के लिए चबूतरा बनवाए जाने, महाविद्यालय की लाईब्रेरी में वाई-फाई की सुविधा दिए जाने की मांग की। साथ ही टूटी खिड़कियों को ठीक करवाए जाने, खेल मैदान की उचित व्यवस्था किए जाने, महाविद्यालय में सफाई व्यवस्था को सुचारू किए जाने तथा प्राथमिक चिकित्सा सुविधा मुहैया करवाए जाने, स्नातक में बीए, बीएससी, बीकॉम की सीटें आसपास के गांवों की जनसंख्या को देखते हुए बढ़ाए जाने की डिमांड की। इसके अलावा स्नातकोत्तर की सीटें भी बढ़ाए जाने, महाविद्यालय में सभी विभागों की अलग-अलग नई इमारतें बनाई जाए सहित अन्य मांग उठाई है। चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द ही उक्त महाविद्यालय की समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो एनएसयूआई बड़ा प्रदर्शन करने पर मजबूर होगी।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular