Wednesday, December 25, 2024
Wednesday, December 25, 2024
Homeहरियाणाभिवानी में युवक पर लोहे की राड-फरसा से किया हमला: जान...

भिवानी में युवक पर लोहे की राड-फरसा से किया हमला: जान से मारने की दी धमकी, रोहतक पीजीआई रेफर, जांच जारी – Bhiwani News



हरियाणा के भिवानी जिले में बृजवासी कालोनी निवासी एक युवक पर करीब एक दर्जन युवकों ने लोहे की राड, फरसा व बिंडो से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल को उपचार के लिए सामान्य अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। वहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के

.

4 नामजद समेत 7-8 युवकों पर केस

सिटी थाना पुलिस ने उसके बयान पर चार नामजद सहित आधा दर्जन से अधिक युवकों पर मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया है। पुलिस द्वारा फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। बृजवासी कालोनी निवासी संदीप ने पुलिस को दिए गए बयान में बताया कि वह मजदूरी करता है। बुकिंग मिलने पर हलवाई का काम भी कर लेता है।

चौक पर देखते ही किया हमला

वह एमसी कालोनी निवासी अपने चाचा के मकान के आगे बैठ कर बातें कर रहा था। इसी दौरान साहिल का फोन आया और बोला कि उसकी बहन के घर गांव दिनोद चलना है। यह सुनकर मैं अकेला चौगान वाली माता चौक पर आ गया। वहां पर मुझे साहिल, रवि, अक्षय, मोनू व आठ नौ अन्य साहिल के दोस्त मिले। उन्होंने मुझ पर लोहे की राड, फरसा व बिंडों से हमला कर घायल कर दिया, जिससे मुझे काफी चोट लगी।

पुलिस की गिरफ्त से बाहर आरोपी

हमलावरों ने मुझे जान से मारने की धमकी भी दी। हमला वर उसे गंभीर रूप से घायल कर वहां से फरार हो गए। घायल युवक को सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। शहर थाना पुलिस ने उसके बयान पर मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular