Monday, March 17, 2025
Monday, March 17, 2025
Homeहरियाणाभिवानी में युवक से मारपीट कर छीना-झपटी: घर आने के लिए...

भिवानी में युवक से मारपीट कर छीना-झपटी: घर आने के लिए मांगी थी लिफ्ट, हांसी से बवानीखेड़ा आते समय पिकअप डाला सवारों ने की वारदात – Bhiwani News


भिवानी में एक युवक के साथ लिफ्ट देने के बहाने मारपीट करके छीना-झपटी करने का मामला सामने आया है। वारदात उस समय हुई, जब बवानीखेड़ा निवासी एक युवक हांसी से पिकअप डाला में लिफ्ट लेकर अपने घर आ रहा था। इसी दौरान बीच रास्ते में पिकअप डाला सवारों ने युवक के

.

जिला अस्पताल में पीड़ित के बयान दर्ज करते हुए पुलिस

बवानीखेड़ा के वार्ड नंबर 16 निवासी रमेश ने बताया कि वह खानक में करीब दो-ढाई साल से नौकरी करता है। वह ड्यूटी के बार घर जा रहा था तो देर रात होने के कारण उसे वाहन नहीं मिला। इसलिए उसने हांसी जाने का प्लान बनाया और वह हांसी चला गया ताकि घर के लिए साधन मिल सके। उसने हांसी से बवानीखेड़ा जाने वाले वाहनों को रोकने का प्रयास किया। लेकिन उन्होंने नहीं रोका। इसके बाद एक पिकअप आया, पिकअप सवारों ने उसे लिफ्ट दी। कुछ दूर चलने के बाद उन्होंने सुनसान जगह पर उसके साथ मारपीट करके मोबाइल फोन व 5 हजार रुपए छीन लिए।

ढाई घंटे घुमाने के बाद सुनसान एरिया में फेंका इसके बाद आरोपियों ने धमकी देते हुए कहा कि अपने घर से 10 हजार रुपए मंगवा ले। इसके बाद रमेश ने अपनी पत्नी को फोन किया और 10 हजार रुपए ऑनलाइन डालने के लिए कहा। लेकिन उसकी पत्नी के पास भी ऑनलाइन पैसे नहीं थे। इसी दौरान पीछे से धमकाने की आवाज सुनकर पत्नी ने मामले की शिकायत पुलिस को दी। वहीं इसके बाद आरोपियों ने रमेश को धमकी दी और कहा कि अगर पैसे नहीं दिए तो मारकर नहर में डाल देंगे। वहीं पुलिस का फोन आने के बाद आरोपी घबरा गए। मारपीट करके आरोपी रमेश को करीब ढाई घंटे घुमाने के बाद सुनसान एरिया में फेंककर फरार हो गए।

जिला अस्पताल में पीड़ित के बयान दर्ज करते हुए पुलिस

जिला अस्पताल में पीड़ित के बयान दर्ज करते हुए पुलिस

जांच में जुटी पुलिस बवानीखेड़ा थाना के जांच अधिकारी एसआई पवन ने बताया कि उन्हें डायल 112 पर रात को सूचना मिली थी। जिसके बाद पता चला था कि रमेश लिफ्ट लेकर हांसी से बवानीखेड़ा आ रहा था। इसी दौरान बीच रास्ते में पिकअप सवार दो लोगों ने रमेश के साथ मारपीट की और मोबाइल फोन व कैश छीन लिया। इसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular