हरियाणा के भिवानी जिले के हालु बाजार में एक प्रतिष्ठित ज्वैलर्स की दुकान से बड़ी चोरी का मामला सामने आया है। पश्चिम बंगाल के हुगली के कारीगर एसके शारुख अपने मालिक का विश्वास तोड़ते हुए 155 ग्राम सोना लेकर फरार हो गया। चोरी किए गए सोने की कीमत लगभग 7
.
शादी के गहनों का मिला था ऑर्डर
दुकान के मालिक पवन ने बताया कि उनकी 18 साल पुरानी ज्वैलरी शॉप में एसके शारुख पिछले तीन वर्षों से कारीगर के रूप में कार्यरत था। शादी के सीजन में ग्राहकों से मिले ऑर्डर के लिए उन्होंने 15 दिन पहले शारुख को 250 ग्राम सोना दिया था। जब लंबे समय तक आभूषण तैयार नहीं हुए और शारुख का फोन भी बंद मिला, तो उन्हें शक हुआ।
केवल 95 ग्राम सोना बरामद
जांच के दौरान अन्य कारीगरों की मौजूदगी में शारुख के दराज की तलाशी ली गई, जिसमें से केवल 95 ग्राम सोना बरामद हुआ। शेष 155 ग्राम सोना गायब मिला। पीड़ित ज्वैलर्स की शिकायत पर शहर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश में जुट गई है। घटना ज्वैलरी व्यवसाय में विश्वास के महत्व और सुरक्षा उपायों की आवश्यकता को रेखांकित करती है। पुलिस के अनुसार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है।