भिवानी में आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेते हुए व्यापारी
भिवानी में भारतीय उद्योग व्यापार मंडल का राष्ट्रीय सम्मेलन हुआ। जिसमें व्यापारी GST, ऑनलाइन व टैरिफ वार को लेकर दहाड़े। व्यापारियों ने कहा कि डिजिटल जमाने में इनकम टैक्स की छापेमारी व्यापारी विरोधी साजिश है। जिसके खिलाफ 3 अगस्त को दिल्ली में बड़ा सम
.
जब से केंद्र सरकार ने GST लागू की है, तब से व्यापारी वर्ग इसके विरोध में हैं। भले सरकार समय समय पर GST में संशोधन करती रही हो, पर व्यापारियों की शिकायतें ज्यों की त्यों हैं। वहीं ऑनलाइन व उप्र से टैरिफ वार से छोटे व्यापारी अपने व्यापार व भविष्य को लेकर परेशान हैं। इसको लेकर भिवानी में भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने राष्ट्रीय व्यापारी सम्मेलन किया। जिसमें व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबूलाल गुप्ता भी पहुचे।
भिवानी में आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेते हुए व्यापारी नेता
3 अगस्त को दिल्ली में बड़ा व्यापारी सम्मेलन होगा राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबूलाल गुप्ता ने कहा कि हमारी मांग GST में संशोधन व सरलीकरण की मांग है। वहीं रिवाइज रिटर्न भरने का भी प्रावधान होना चाहिए, जो हमारा हक है। उन्होंने कहा कि इन्हीं सभी मांगों को लेकर 3 अगस्त को दिल्ली में बड़ा व्यापारी सम्मेलन किया जाएगा। बाबूलाल गुप्ता ने व्यापारियों पर इनकम टैक्स की रेड को साजिश बताया और कहा कि डिजिटल जमाने में खरीद से लेकर हर खर्च का बिल शो किया जाता है। बावजूद इसके अधिकारी व्यापारियों का शोषण करते हैं।

भिवानी में आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेते हुए व्यापारी
ऑनलाइन सेल से व्यापारी परेशान बाबूलाल गुप्ता ने कहा कि ऑनलाइन सेल से भी व्यापार व व्यापारी परेशान है। उन्होंने मांग की कि ऑनलाइन सामान MRP से नीचे ना बिके। इसको लेकर कानून बनना चाहिए। क्योंकि MRP से नीचे सामान बीतेगा तो वो उसकी क्वालिटी डाउन होगी या वो नकली होगा। इसके साथ ही अमेरिका द्वारा शुरू किए गए टैरिफ वार को लेकर कहा की इससे भारत का एक्सपोर्ट पूरी तरह से प्रभावित हो रहा है। इसका समाधान निकाला जाना चाहिए।
जीएसटी रेड से व्यापारी परेशान भिवानी नगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष भानू प्रकाश शर्मा ने कहा कि जिले में कुछ दिनों से जीएसटी की रेड की समस्या आ रही थी। जिसमें जुर्माना तो बहुत कम लग रहा था, लेकिन दो नंबर से ज्यादा लिया जा रहा था। व्यापारियों को धमकाया भी जा रहा था। जिससे व्यापारियों में रोष था। इसके एवज में केंद्रीय नेतृत्व से बात की, तो अब यह सम्मेलन आयोजित किया। यहां पर आश्वासन दिया है कि केंद्रीय मंत्री या पीएम से मिलना पड़ेगा तो जरूर मिलेंगे और समस्या का हल करवाया जाएगा। आंदोलन से भी कोई परहेज नहीं किया जाएगा।