Thursday, December 26, 2024
Thursday, December 26, 2024
Homeहरियाणाभिवानी में 68वीं राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता: हरियाणा की बेटियां ने उड़ीसा...

भिवानी में 68वीं राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता: हरियाणा की बेटियां ने उड़ीसा को दी पटकनी; लड़कों ने छत्तीसगढ़ को हराया – Bhiwani News


68वीं राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में रेड देते हुए।

भिवानी में मंगलवार को 68वीं राष्ट्रीय स्कूल खेल की कबड्डी प्रतियोगिता के चौथे दिन हरियाणा की लड़कियों ने उड़ीसा की टीम को 51-9 अंकों के अंतर से से हराकर पटकनी दी। लड़कों की टीम ने छत्तीसगढ़ को 42-8 अंकों के अंतर से हराकर प्री क्वार्टर के लिए जगह बनाई

.

प्रतियोगिता में पहले हरियाणा व उड़ीसा की बेटियों के बीच मैच शुरू हुआ। हरियाणा की टीम ने टॉस जीता और मैदान लेने का फैसला लिया। उसके बाद उड़ीसा की टीम की तरफ रेडर ने रेड की। इस दौरान उड़ीसा की रेडर कोई अंक नहीं ले पाई। मैच के पांचवें मिनट में उड़ीसा के सभी खिलाड़ी आउट होने पर लोना लगाया गया। जिस वजह हरियाणा की टीम को दो अंक अतिरिक्त मिल गए। मैच के सातवें मिनट में उड़ीसा के रेडर ने डू एंड डाई पर एक अंक गवाया।

खुशी व नीकिता के सामने नहीं टिक पाई उड़ीसा की टीम।

हरियाणा ने उड़ीसा को 51-9 अंकों से हराया

उड़ीसा की टीम हरियाणा की राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी खुशी व नीकिता के सामने टिक नहीं पाई। हरियाणा टीम कोच राजवंती प्रवक्ता व सुनील कुमार सिगरोहा के मार्ग दर्शन पर टीम खेलते हुए अपना स्कोर 46-6 पर पहुंचा दिया। हरियाणा ने यह मैच 51-9 अंकों के स्कोर से जीता और हरियाणा की बेटियों ने क्वार्टर मे जगह निश्चित की।

लड़कों के वर्ग में हरियाणा व छत्तीसगढ़ की टीम के बीच कबड्डी मैच खेला गया। हरियाणा ने छत्तीसगढ़ को स्कोर 30-6 से हराया। हरियाणा के कप्तान व राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी अमिष, आर्यन, निकेत, सातविक, प्रीसं व अमन ने छत्तीसगढ ने घुटने टेक दिए। मैच स्कोर 42-8 हो गया। लड़कों की हरियाणा टीम क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर गई। उड़ीसा की टीम प्रतियोगिता से बाहर हो गई।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular