Friday, April 18, 2025
Friday, April 18, 2025
Homeहरियाणाभिवानी विधायक के आवास पर गौ रक्षादल का धरना: बेसहारा पशुओं...

भिवानी विधायक के आवास पर गौ रक्षादल का धरना: बेसहारा पशुओं के लिए एंबुलेंस की मांग, पूरी नहीं होने तक क्रमिक अनशन – Bhiwani News


विधायक घनश्याम सर्राफ के आवास पर धरना प्रदर्शन करते हुए गौ रक्षा दल

भिवानी में गौ रक्षा दल ने सोमवार को स्थानीय विधायक घनश्याम सर्राफ के आवास पर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने नगर परिषद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कहा कि जल्द बेसहारा पशुओं के लिए दी गई एंबुलेंस को नगर परिषद ने वापस ले लिया है। उनकी मांग है क

.

गौ रक्षा दल के जिला प्रधान संजय परमार ने बताया कि सांसद निधि से एक एंबुलेंस दिलाई थी। जिसे नगर परिषद द्वारा संचालित किया जाता है और बेसहारा घायल पशुओं को अस्पताल तक पहुंचाने में इस्तेमाल किया जाता था। लेकिन करीब 10 दिन पहले नगर परिषद ने एंबुलेंस को वापस बुला लिया। पूछने पर जवाब दिया कि वे मरे हुए पशुओं को एंबुलेंस में उठाकर ले जाएंगे, घायलों को नहीं। इसके बाद वे विधायक घनश्याम सर्राफ से मिले थे। उस समय विधायक ने उन्हें आश्वासन दिया और एक नंबर दिया। जिस पर सूचना देने के बाद सहायता का आश्वासन मिला था। इसके बाद गौ रक्षा दल ने गोवंशों की जानकारी दिए गए नंबर पर भेजी, लेकिन उसके बाद कोई सकारात्मक काम भी नहीं किए।

विधायक घनश्याम सर्राफ के आवास पर प्रदर्शन करते हुए गौ रक्षा दल

विधायक के आदेश के बाद भी अधिकारियों के कानों नहीं रेंगी जू गौ रक्षा दल के जिला प्रधान संजय परमार ने कहा कि विधायक घनश्याम सर्राफ द्वारा नगर परिषद के अधिकारियों को निर्देश देने के बाद भी कानों जूं तक नहीं रेंगी। इसलिए गौ रक्षा दल ने फैसला लिया है कि वे विधायक के आवास पर क्रमिक अनशन देंगे। इसलिए गौ रक्षा दल की टीम सोमवार को विधायक के आवास पर पहुंची और आवास में धरना प्रदर्शन किया। साथ ही कहा कि गोवंशों को पकड़ने का ठेका, बंदरों को पकड़ने का ठेका व एंटी रेबिज अभियान नगर परिषद चलाता है। संजय परमार ने कहा कि नगर परिषद केवल ठेके देकर रुपए खाने के लिए ही है या फिर बेसहारा पशुओं की मदद के लिए।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular