Saturday, January 11, 2025
Saturday, January 11, 2025
Homeछत्तीसगढभूपेश रावण, विष्णुदेव राम, लखमा मारीच, ढेबर लवणासुर: रामायण के पात्रों...

भूपेश रावण, विष्णुदेव राम, लखमा मारीच, ढेबर लवणासुर: रामायण के पात्रों वाले वायरल वीडियो में सिंहदेव को विभिषण, ज्योत्सना महंत को ताड़का बताया – Chhattisgarh News


छत्तीसगढ़ में बीजेपी और कांग्रेस नेताओं को रामायण के पात्रों से जोड़कर बनाया गया एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सीएम विष्णुदेव साय को राम, पूर्व सीएम भूपेश बघेल को रावण, कवासी लखमा को मारीच और ज्योत्सना महंत को ताड़का बताया गया है।

.

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ये वीडियो अपने ऑफिशियल X अकाउंट में शेयर कर CM साय की PR टीम पर आरोप लगाए हैं। इस वीडियो में कांग्रेस के नेताओं को रावण के पक्ष में बताया गया है। जबकि बीजेपी नेताओं को भगवान राम के पक्ष का बताते हुए वायरल किया गया है।

तस्वीरों देखिए किस तरह

वीडियो में कौन क्या?

  • राम – विष्णुदेव साय
  • लक्ष्मण – अरुण साव
  • भरत – किरण सिंहदेव
  • शत्रुघ्न – रमन सिंह
  • हनुमान – विजय शर्मा
  • सुग्रीव – राम विचार नेताम
  • दशरथ – अटल बिहारी वाजपेयी
  • जनक – अजय चंद्राकर
  • बृजमोहन अग्रवाल – अंगद
  • रावण – भूपेश बघेल
  • विभीषण – टीएस सिंहदेव
  • मंथरा – उत्तरी जांगड़े
  • ताड़का – ज्योत्सना महंत
  • कैकई – सौम्या चौरसिया
  • सूर्पनखा – शकुंतला साहू
  • कुंभकर्ण – दीपक बैज
  • मायासुर – ताम्रध्वज साहू
  • लवणासुर – एजाज ढेबर
  • मारीच – कवासी लखमा

भूपेश बघेल ने X पोस्ट में लोगों की भावनाएं आहत करने का आरोप लगाया लिखा-

QuoteImage

माननीय विष्णुदेव साय जी ने अपनी PR टीम के माध्यम से स्वयं को “प्रभु राम” घोषित कर दिया है. इतना ही नहीं प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं और महिला नेताओं को राक्षस प्रदर्शित किया है। मुख्यमंत्री जी! आप कुछ भी हो सकते हैं आप भगवान नहीं हो सकते। हमारे भांचा राम से अपनी तुलना करके आप छत्तीसगढ़ के लोगों की भावनाएं आहत कर रहे हैं।

QuoteImage

CM के सलाहकार ने लिखा इसका मुख्यमंत्री की PR टीम से संबंध नहीं

वीडियो को लेकर सीएम के मीडिया सलाहकार पंकज झा ने लिखा है कि

इस वीडियो का मुख्यमंत्री जी के कथित पीआर टीम से कोई संबंध नहीं है। अगर यह विक्टिम कार्ड खेलने की साजिश नहीं है टॉनिस जनता की सहज अभिव्यक्ति के रूप में इसे देखा जाना चाहिये। उन्होंने कहा कि भावनाएं आहत हुई हो तो आप न्यायिक उपचार का सहारा ले सकते हैं। इस सरकार का दरवाजा हर प्रार्थी के लिए खुला हुआ है।

राधिका खेड़ा बोलीं- वीडियो जनता की भावना का प्रमाण है

भूपेश बघेल के इस वीडियो को रिपोस्ट करते हुए बीजेपी नेता राधिका खेड़ा ने लिखा-

QuoteImage

सरकार की PR टीम छत्तीसगढ़ की जनता है, और यह वीडियो जनता की भावना का प्रमाण है। लेकिन आप जनता की भावना क्या समझेंगे? आप तो सिर्फ ‘रुपए की भावना’ समझते हैं, घोटालों की भावना समझते हैं, बहन-बेटियों को अपमानित करने की भावना समझते हैं। तभी तो छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सबसे बुरी हार आपके रावण शासन में हुई। आपकी राजनीति भ्रष्टाचार, अपराधियों को बचाने और वोटबैंक के लिए जनता को ठगने की मिसाल बन चुकी है।इस वीडियो के माध्यम से जनता ने आपकी असली सच्चाई को बखूबी उजागर किया है।

QuoteImage

जीवित व्यक्ति राम नहीं हो सकता- सिंहदेव

पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने इस वीडियो को लेकर कहा है कि सार्वजनिक जीवन में भी हास परिहास चलते रहना चाहिए। हल्के में इसे लेना चाहिए, हंसी-मजाक से ज्यादा ये कुछ नहीं हो सकता। कोई जीवित व्यक्ति राम हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता। मैं तो नहीं मान पाऊंगा लेकिन ठीक है, चलता है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular